
जब भीड़ में फंसे राजेश खन्ना-फैंस ने फाड़ी शर्ट, कमल हासन बोले- डिंपल कपाड़िया ने खूब डांटा था...
AajTak
बॉलीवुड और साउथ स्टार कमल हासन ने बताया कि एक बार वो राजेश खन्ना के साथ फिल्म देखने पब्लिक थियेटर में चले गए थे. वहां उनकी फैन फॉलोइंग की वजह से वो फंस गए, इसके बाद जो हुआ वो दहशत में डाल देने वाला था. इस वजह से वो तो डिंपल के गुस्से का शिकार हो गए, लेकिन राजेश पूरे टाइम मुस्कुराते और एंजॉय करते रहे.
राजेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक रहे हैं. शायद ही कोई फेमस एक्टर रहा होगा जिनके साथ उन्होंने काम नहीं किया या दोस्ती ना रही हो. राजेश और कमल हासन की भी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी. कमल और राजेश फिल्म देखने भी जाया करते थे. इसी वजह से कमल को एक बार डिंपल कपाड़िया से खूब डांट भी पड़ गई थी. इस बारे में खुद कमल हासन ने बताया है.
बॉलीवुड और साउथ स्टार कमल हासन ने बताया कि एक बार वो राजेश खन्ना के साथ फिल्म देखने पब्लिक थियेटर में चले गए थे. वहां उनकी फैन फॉलोइंग की वजह से वो फंस गए, इसके बाद जो हुआ वो दहशत में डाल देने वाला था. इस वजह से वो तो डिंपल के गुस्से का शिकार हो गए, लेकिन राजेश पूरे टाइम मुस्कुराते और एंजॉय करते रहे.
राजेश को देख बौखलाई भीड़
रेडिफ को दिए इंटरव्यू में कमल बोले, ''मैं उन्हें बड़े भैया या मिस्टर खन्ना कहने को तैयार था, लेकिन काका नहीं. हमने कई-कई घंटे साथ में बिताए.'' उन्होंने राजेश की चेन्नई के दिनों को याद करते हुए एक इंसीडेंट का जिक्र किया. राजेश की साउथ में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी. दोनों साथ में एक कॉमन थियेटर में फिल्म देखने गए थे. लेकिन जब वो फिल्म देख रहे थे, कमल को एहसास हुआ कि राजेश शायद सालों से किसी पब्लिक थिएटर में नहीं गए हैं. और अगर लाइट आने पर दर्शक उन्हें पहचान लेते तो मामला संभालना मुश्किल हो जाएगा.
लेकिन राजेश ने फिल्म का पूरा मजा लिया और खत्म होने तक जाने से इनकार कर दिया. कमल बोले, ''तभी मैं घबरा गया. ये राजेश खन्ना थे, स्टार ऑफ द मिलेनियम. अगर दर्शकों को पता चल जाता कि वो मौजूद हैं, तो भगदड़ मच जाती और मेरे हाथों पर खून लग जाता. लेकिन मिस्टर खन्ना ने सुनने से इनकार कर दिया और एंड तक रुके रहे. शो के बाद वहीं हुआ जो सोचा था. दर्शकों को पता चला कि वो वहां हैं, तो सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया. मैं राजेश खन्ना का बॉडी गार्ड और सिक्योरिटी गार्ड बन गया और उन्हें भीड़ के बीच से ले गया. उनकी शर्ट फटी हुई थी, लेकिन उन्होंने खूब एंजॉय किया.
डिंपल से पड़ी डांट

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











