
जब बस कंडक्टर थे रजनीकांत, बोले- कभी कम नहीं हुआ स्टाइल, 10 मिनट में काटते थे टिकट
AajTak
सुपरस्टार रजनीकांत का इंडस्ट्री में 50 साल बीतने के बाद भी चार्म आज भी बरकरार है. चाहे उनका हेयरस्टाइल हो या चश्मा पहनने का अंदाज, सिगरेट जलाने का अंदाज हो या फिर कॉन्फिडेंस से चलने का. उनका हर स्टाइल उन्हें औरों से अलग बनाता हैं.
सुपरस्टार रजनीकांत अपनी एक्टिंग और जबरदस्त स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और इंग्लिश फिल्मों में काम किया है. फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल बीतने के बाद भी उनका चार्म आज भी बरकरार है. चाहे उनका हेयरस्टाइल हो या चश्मा पहनने का अंदाज, सिगरेट जलाने का अंदाज हो या फिर कॉन्फिडेंस से चलने का. उनका हर स्टाइल उन्हें औरों से अलग बनाता हैं.
हमेशा से थे स्टाइलिश
2018 में एक इंटरव्यू में एक्टर रजनीकांत ने बस कंडक्टर के तौर पर अपने जर्नी और अपने स्टाइल के बारे में बात की थी. रजनीकांत कहते हैं, 'वो हमेशा से ही स्टाइलिश रहे हैं. उनका स्टाइल तब जाकर और निखरा जब वो बेंगलुरु में बस कंडक्टर के तौर पर काम कर रहे थे. एक कंडक्टर को पूरे बस का टिकट काटने में आमतौर पर 30 मिनट लगता है लेकिन मैं सिर्फ 10 मिनट में सब का टिकट काट देता था.
अपने घने बालों से करते थे सबको इंप्रेस
वो आगे कहते हैं, 'उन दिनों कर्नाटक की बसों में महिलाएं फ्रंट रो में बैठा करती थीं और पुरुष पीछे की सीट पर. जेनरली बस कंडक्टर भी टिकट काटकर पीछे ही बैठते थे. लेकिन, मैं आगे जाकर खड़े हो जाता था. मेरे घने बाल थे, जब हवा चलती थी तो पूरा बाल बिखर जाता था. फिर में अपने बालों को फिर से ठीक कर लेता था. हर बस स्टॉप पर, मैं सामने से ही टिकट, टिकट कहता था.
फिल्मों में बनाए रखा अपनी पहचान

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.












