
जब पहली बार विवादों में घिरे थे राहुल गांधी, सेंट स्टीफंस में एडमिशन पर उठे थे सवाल
AajTak
उस दौर में जाने-माने पत्रकार और राजीव गांधी के मित्र सुमन दुबे प्रधानमंत्री कार्यालय में थे. तब दुबे ने सेंट स्टीफंस में राहुल के प्रवेश का स्वागत करते हुए टिप्पणी की थी कि "19 साल से कम उम्र के कितने लड़कों ने राष्ट्रीय स्तर पर आठ पदक जीते हैं?". इसी के बाद विवादों ने जन्म लिया.
10 जुलाई, 1989 का वो दिन. झमाझम बारिश के बीच सेंट स्टीफेंस कॉलेज का फ्रेशर्स डे था. चेहरों पर उत्साह और उमंग का ग्राफ भी हाई था. रोमांच से भरे यंगस्टर्स रंगों से सराबोर माहौल में मस्ती में खोए थे. अचानक हरे-भरे मैदान से घिरे फुटपाथों जिनका रास्ता लाल-भूरे रंग के गलियारों की तरफ जाता था, वहां से एक बड़ा जत्था यहां आ पहुंचा. अब माहौल में शांति भर चुकी थी.
जब यह जत्था करीब आया तो करीब से देखने पर काले सफारी सूट में सशस्त्र कमांडो के बीच एक 5' 7'' इंच लंबा लड़का दिखा. आंखों में चश्मे लगाए, हाथ में कुछ किताबें, एक नोटबुक और एक हीरो फाउंटेन पेन पकड़े हुए था. अब हरेक के बीच यह चर्चा होने लगी कि आखिर ये है कौन? यह कोई और नहीं 19 बरस के राहुल गांधी थे. लोगों को पता चला कि ये प्रधानमंत्री का बेटा है जिसने इतिहास की पढ़ाई के लिए सेंट स्टीफेंस कॉलेज में दाखिला लिया है. तभी राहुल गांधी ने कॉलेज के गलियारे में मौजूद अपने सुरक्षा गार्डों को वहां से हटने का इशारा किया.
बता दें कि इस कॉलेज से उस दौर में कई प्रतिष्ठित राजनेता, लेखक, सिविल सर्वेंट और स्कॉलर्स निकले थे. अब राहुल के लिए परेशानी यह थी कि उन्होंने बारहवीं कक्षा CBSE बोर्ड से 61 पर्सेंट नंबर से पास की थी. देखा जाए तो इस क्लास में उन्होंने बहुत अच्छा नहीं किया था. हालांकि, उन्हें स्पोर्ट्स कोटे पर सेंट स्टीफंस में एक्सेप्ट कर लिया गया. दाखिले के नियमानुसार होनहार खिलाड़ियों को उनके परीक्षा अंकों में 10 प्रतिशत का लाभ मिलता था. राहुल को देखा जाए तो 'पिस्टल' चलाने का लाभ मिला और बीए (ऑनर्स) इतिहास में सीट मिली. वह दिल्ली शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता थे और जुलाई 1989 तक, राहुल आठ राष्ट्रीय पुरस्कारों के विजेता थे.
दाखिले से कैसे उठा विवाद
उस दौर में राहुल के दाखिले से जुड़ी खबरें दिल्ली के कई प्रमुख अखबारों की सुर्खियां बनीं. भाजपा के तत्कालीन दिल्ली अध्यक्ष मदन लाल खुराना ने यह आरोप लगाते हुए तुरंत हमला किया कि राहुल के राइफल शूटिंग स्किल अवैध थे या 'नकली' दस्तावेजों पर आधारित थे. जाने-माने पत्रकार और राजीव गांधी के मित्र सुमन दुबे प्रधानमंत्री कार्यालय में थे. तब दुबे ने सेंट स्टीफंस में राहुल के प्रवेश का स्वागत करते हुए टिप्पणी की थी कि "19 साल से कम उम्र के कितने लड़कों ने राष्ट्रीय स्तर पर आठ पदक जीते हैं?". इसी के बाद विवादों ने जन्म लिया.
इसके बाद नेशनल राइफल एसोसिएशन सामने आया और एक कुशल राइफल शूटर के रूप में राहुल की साख को सामने रखा. इस प्रशंसापत्र से पता चलता है कि राहुल 26 दिसंबर, 1988 से 5 जनवरी, 1989 तक नई दिल्ली में आयोजित 32वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रहे थे. राहुल गांधी सेंटर फायर पिस्टल 25 एम (इंडियन रूल) पुरुषों की नागरिक स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 400 में से 371 अंकों का प्रभावशाली स्कोर किया था. तब कई युद्ध विधाओं में, अलग-अलग कारणों से तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वालों को कांस्य पदक प्रदान किए जाते थे.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










