
जब नोज सर्जरी की वजह से प्रियंका को फिल्म से निकाला गया, 'प्लास्टिक चोपड़ा' कहने लगे थे लोग
AajTak
प्रियंका की माने तो उस एक सर्जरी के बाद उन्हें कई फिल्मों से भी बाहर किया गया और उन्हें प्लास्टिक चोपड़ा के नाम से भी चिढ़ाया जाने लगा.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस समय अपनी अपकमिंग बुक Unfinished की वजह से सुर्खियों में चल रही हैं. उस एक किताब में प्रियंका की जिंदगी के वो राज छिपे हैं जिनके बारे में एक्ट्रेस ने खुद कभी बात नहीं की है. ऐसा ही एक राज प्रियंका की नाक की सर्जरी को लेकर है. खुद प्रियंका ने बताया है कि साल 2001 में उनकी नाक की सर्जरी हुई थी और वो उनकी जिंदगी का काफी खराब दौर था.More Related News













