
जब ड्रग्स केस में फंसे थे आर्यन खान, एल्विश यादव ने दिया था ये ज्ञान, अब उड़ रहा मजाक
AajTak
एल्विश यादव विवादों में घिरे हुए हैं. उनका नाम सांपों के जहर की तस्करी मामले में आने के बाद तहलका मच गया है. इस बीच कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें वो बॉलीवुड स्टार्स रिया चक्रवर्ती, संजय दत्त और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने पर बात कर रहे हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहे यूट्यूबर एल्विश यादव लगातार चर्चा में बने हुए हैं. एल्विश पर एक एनजीओ ने सांपों और उनके जहर की तस्करी और गैरकानूनी रेव पार्टी करवाने का इल्जाम लगाया है. बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर 49 में पुलिस ने कोबरा सांप बरामद किए हैं. इसके साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों का कनेक्शन एल्विश से है.
खबर के सामने आने के बाद से एल्विश यादव के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें उन्हें सांपों के खेलते, उन्हें चूमते और गले में लटकाते देखा जा सकता है. दूसरी तरफ एल्विश की ड्रग्स के बारे में बात करते हुए वीडियोज भी सोशल मीडिया पर छाने लगी हैं. इनमें वो बॉलीवुड स्टार्स और स्टार किड्स के ड्रग्स केस में फंसने पर बात कर रहे हैं.
आर्यन को लेकर एल्विश ने कहा था ये
इनमें से एक वीडियो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस के बारे में है. आर्यन खान के गोवा टू मुंबई क्रूज केस में फंसने पर एल्विश ने एक वीडियो बनाया था. वीडियो में उन्होंने कहा था कि 'आर्यन खान की गिरफ्तारी से हमने एक चीज सीखी है कि आप चाहे कितने ही गलत हो बॉलीवुड आपको डिफेंड कर लेगा. जितने भी लोग हैं जो आर्यन खान को सपोर्ट कर रहे हैं वो ड्रग्स को नॉर्मलाइज करना चाह रहे हैं. वो कह रहे हैं कि भाई 23 साल का बच्चा ही तो है, ड्रग्स ले ली तो क्या हो गया. उसको छोड़ दो.'
आगे एल्विश यादव ने कहा था कि ये वही लोग हैं जो रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट कर रहे थे और जिन्होंने संजू बाबा (संजय दत्त) का साथ दिया था. संजय के टाइम पर लोगों ने काफी ब्रेनवाशिंग की थी. संजय दत्त के मामले को दबाने के लिए बॉलीवुड ने इतनी कोशिशें की कि उनपर 'संजू' नाम की फिल्म ही बना दी. उन्हें दिखा दिया कि वो कितने लेजेंड है. वो असल में मजबूर और नेक आदमी है. क्या हुआ अगर उन्होंने हथियार रखे. आदमी है अच्छा.
रिया का भी उड़ाया था मजाक

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











