
जब करीना-सैफ के दूसरे बेटे से पहली बार मिली थीं सारा अली खान, ऐसा था रिएक्शन
AajTak
सारा करीना के बेटे तैमूर अली खान के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. सारा की करीना से भी अच्छी बनती है. हर साल सारा तैमूर को राखी बांधती हैं. करीना और सैफ ने अभी तक अपने दूसरे बेटे की फोटो रिवील नहीं की है.
इस साल 21 फरवरी को करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनी थीं. तैमूर के बाद वे एक और बेटे की मां बनी हैं. सारा अली खान भी अपने छोटे भाई की पहली झलक देखने के लिए काफी एक्साइटेड थी. 25 फरवरी को सारा करीना और न्यूबॉर्न बेबी को देखने गई थी. सारा ने एक इंटरव्यू में करीना के दूसरे बेटे से मिलने का एक्सपीरियंस साझा किया है. करीना के दूसरे बेटे से मिलने पर क्या हुआ, सारा ने बताया न्यूज 18 से बातचीत में सारा अली खान ने कहा- उसने मेरी तरफ देखा और हंसने लगा. मैं उसे देखकर पिघल गई. वो बहुत क्यूट है. सारा कहती हैं- मैं अपने पिता से आजकल मजाक में कहती हूं कि उनकी जिंदगी के हर दशक में उनके बच्चे हुए हैं. 20वीं, 30वीं, 40वीं, और अब 50वीं. वे बेहद लकी हैं उन्होंने फादरहुडड के 4 अलग अलग अवतार एंजॉय किए. बच्चे के आने से मेरे पिता सैफ और करीना की जिंदगी में काफी सारी एक्साइटमेंट और खुशियां आ गई हैं. मैं उनके लिए बेहद खुश हूं.More Related News













