
जब एक कप्तान को देश छोड़कर भागना पड़ा, जान से मारने की मिली थी धमकी
AajTak
18 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, 19 साल में उपकप्तान बना. 20 साल 358 दिन की उम्र में उसे कप्तानी मिल गई. 5 फुट 5 इंच का यह विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट इतिहास का सबसे युवा कप्तान के तौर पर जाना गया. यह रिकॉर्ड करीब 15 साल तक उसके नाम रहा...
18 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, 19 साल में उपकप्तान बना. 20 साल 358 दिन की उम्र में उसे कप्तानी मिल गई. 5 फुट 5 इंच का यह विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट इतिहास का सबसे युवा कप्तान के तौर पर जाना गया. यह रिकॉर्ड करीब 15 साल तक उसके नाम रहा. 2019 अफगानिस्तान के राशिद खान (20 साल 350 दिन) ने सबसे कम उम्र मे टेस्ट कप्तान बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जी हां! बात हो रही है जिम्बाब्वे के ततेंदा तायबू की. आज उनका जन्मदिन है. वह 38 साल के हो गए. तायबू 14 मई 1983 को हरारे में पैदा हुए थे. चर्चिल ब्वॉयज हाई स्कूल में पढ़ रहे प्रतिभाशाली तायबू पर नजर पड़ते ही उन्हें 1999-2000 के वेस्टइंडीज दौरे पर भेज दिया गया था. तायबू जल्द ही अनुभवी अनुभवी विकेटकीपर एंडी फ्लावर का विकल्प बन गए.More Related News













