जब अक्षय ने किया था डेब्यू, तब पैदा भी नहीं हुई थीं उनकी ये एक्ट्रेस
AajTak
आइए जानते हैं, जब अक्षय ने साल 1991 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था तब उनकी हीरोइन की उम्र क्या थी. इस लिस्ट में सारा अली खान, कियारा आडवाणी, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस और भी अन्य शामिल हैं.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने शुरुआत से ही अपनी फिल्मों के द्वारा फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़तें. अक्षय आज भी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. उनकी हेल्थ को देख शायद ही कोई अंदाजा लगा सकता है कि वे 53 साल के हैं. साल 2021 में उनकी कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है, जैसे अतरंगी रे, सूर्यवंशी, बेल बॉटम, पृथ्वीराज इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म अतरंगी रे की बात करें तो इस फिल्म में एक्टर के साथ सारा अली खान रोल प्ले कर रही हैं, जो उनकी आधी उम्र की हैं. इतना ही नहीं इस लिस्ट में और भी एक्ट्रेस शामिल हैं. तो जानते हैं, जब अक्षय ने साल 1991 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था तब उनकी हीरोइन की उम्र क्या थी. सारा अली खान बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार संग फिल्म अतरंगी रे में दिखाई देने वाली हैं. यह फिल्म आनंद. एल. राय के निर्देशन में बन रही है. फिल्म ‘अतरंगी रे’ में 53 साल के अक्षय 25 साल की सारा के साथ रोमांस करेंगे. आपको बता दें जब अक्षय ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था तब सारा अली खान पैदा भी नहीं हुई थीं. सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त 1995 में हुआ था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











