
'जंग रुकवा दी...' के सवाल पर बोले पीएम मोदी- यूक्रेन की चर्चा ज्यादा हुई मैं पहले कई बार ऐसा कर चुका हूं
AajTak
पीएम ने कहा कि यूक्रेन और रूस दोनों से मेरी घनिष्ठता है. दोनों राष्ट्रपति के साथ मेरी बहुत मित्रता रही है. मैं सार्वजनिक तौर पर दोनों को कह सकता हूं कि ये युद्ध का समय नहीं है. बातचीत के रास्ते पर जाना चाहिए. इसी वजह से मेरी क्रेडिबिलिटी है.
देश में चुनावी माहौल है. ऐसे में पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी ANI को एक इंटरव्यू दिया. पीएम ने इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच जंग के मसले पर भी अपनी राय जाहिर की. रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई के दौरान भारतीय छात्रों की सकुशल वापसी में पीएम की व्यक्तिगत हस्तक्षेप के सवाल पर उन्होंने कहा कि यूक्रेन की चर्चा ज्यादा हो गई है. मैं पहले भी ऐसा कर चुका हूं.
इस दौरान पीएम ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इंटरव्यू का जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से लेकर ऐसी कई घटनाएं हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हम यमन से लोगों को लेकर आए. हमने सऊदी किंग से बात की. हमने उनसे कहा कि लगातार बमबारी चल रही है, हम अपने लोगों को निकाल नहीं पा रहे हैं. सऊदी किंग ने कहा कि कुछ समय दीजिए. एक समय ऐसा होता था, जब थोड़ी देर के लिए बमबारी रुक जाती थी, फिर हम भारतीयों को सुरक्षित निकाल कर लाते थे. हम यमन से पांच हजार लोगों को निकाल कर लाए. उसी तरह से यूक्रेन से भी छात्रों को सकुशल निकाला गया.
'यूक्रेन और रूस से मेरी घनिष्ठता' पीएम ने कहा कि यूक्रेन और रूस दोनों से मेरी घनिष्ठता है. दोनों राष्ट्रपति के साथ मेरी बहुत मित्रता रही है. मैं सार्वजनिक तौर पर दोनों को कह सकता हूं कि ये युद्ध का समय नहीं है. बातचीत के रास्ते पर जाना चाहिए. इसी वजह से मेरी क्रेडिबिलिटी है. मैंने जब कहा कि यूक्रेन में मेरे लोग फंसे हैं, उन्हें निकालने के लिए मुझे आपकी मदद चाहिए. वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, भारत सरकार क्या व्यवस्था कर सकती है? मैंने जो भी व्यवस्था की थी, उसके बारे में बताया. फिर उन्होंने हमारी मदद की.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के तिरंगे की ताकत इतनी ज्यादा थी कि विदेशी व्यक्ति भी भारत का तिरंगा हाथ में रखता था तो उसे जगह मिल जाती थी. मेरा तिरंगा ही मेरी गारंटी बन गया.
गारंटी बोलता हूं, तो जिम्मेदारी लेता हूं... प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहने पर विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राजनेताओं को लोगों से किए वादों की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए. पीएम ने कहा, 'जब मैं मोदी की गारंटी कहता हूं तो मैं इसकी ओनरशिप लेता हूं. मैं लोगों से किए वादों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेता हूं.'
पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे लगता है कि राजनीतिक नेतृत्व लोगों की नजरों में संदिग्ध होता जा रहा है. ऐसे में हमें याद रखना चाहिए कि हमारे यहां प्राण जाए पर वचन न जाए की परंपरा रही है. मेरा मानना है कि राजनेताओं को ओनरशिप लेनी चाहिए, जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि मैं जो कहता हूं वह मेरी जिम्मेदारी है और मैंने जनता को इसकी गारंटी दी है. मैं भी लोगों से वादे करता हूं, लेकिन जिम्मेदारी के साथ.'

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










