
'छावा' का तेलुगू वर्जन भी कर रहा धमाका, शाहरुख की 'पठान' से आगे निकली विक्की कौशल की फिल्म
AajTak
हिंदी में तो 'छावा' हर रोज नए रिकॉर्ड बना ही रही है लेकिन साउथ में आया इस फिल्म का तेलुगू डब वर्जन भी अच्छी कमाई कर रहा है. छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित 'छावा' तेलुगू में भी कमाल कर रही है.
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' हिंदी की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन चुकी है. एक और शानदार वीकेंड के बाद फिल्म ने हिंदी में लगभग 525 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन कर लिया है.
'एनिमल', 'बाहुबली 2' और 'पठान' जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए अब 'छावा' हिंदी की पांचवीं सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है. हिंदी में तो 'छावा' हर रोज नए रिकॉर्ड बना ही रही है लेकिन साउथ में आया इस फिल्म का तेलुगू डब वर्जन भी अच्छी कमाई कर रहा है. छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित 'छावा' तेलुगू में भी कमाल कर रही है.
'छावा' ने तेलुगू में भी की दमदार शुरुआत 21 दिन तक सिर्फ हिंदी में थिएटर्स में चल रही 'छावा' को लगातार तेलुगू में रिलीज किए जाने की डिमांड दर्शक सोशल मीडिया पर कर रहे थे. 'छावा' खून-खच्चर भरे एक्शन वाली फिल्म है और ऐसी फिल्में साउथ में काफी पसंद की जाती रही हैं. 'छावा' के मेकर्स ने बीते शुक्रवार यानी 7 मार्च को फिल्म का तेलुगू वर्जन रिलीज किया है. ऑडियंस से 'छावा' (तेलुगू) को दमदार रिस्पॉन्स मिल रहा है इसका सबूत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है.
'छावा' (तेलुगू) ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.63 करोड़ का कलेक्शन किया. शनिवार को फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला और कलेक्शन बढ़कर 3.31 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. लेकिन संडे को भारत-न्यूजीलैंड के क्रिकेट मैच का थोड़ा सा नुक्सान 'छावा' को उठाना पड़ा और तीसरे दिन इसका कलेक्शन 2.22 करोड़ ही रहा. 'छावा' (तेलुगू) ने पहले वीकेंड में 8.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो अपने आप में सॉलिड आंकड़ा है.
तेलुगू में 'पठान' से बेहतर है 'छावा' की कमाई शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' जब तेलुगू में रिलीज हुई थी, तब इसने पहले वीकेंड में 6.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि 'पठान' बुधवार के दिन रिलीज हुई थी और इसके वीकेंड कलेक्शन में 5 दिन की कमाई शामिल थी.
तेलुगू में रिलीज हुई बॉलीवुड स्टार्स की फिल्मों की बात करें तो रणबीर कपूर की 'एनिमल' पहले वीकेंड में 23 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन लेकर आई थी. इस फिल्म को तेलगू डायरेक्टर, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म होने का भी फायदा मिला था. रणबीर की ही 'ब्रह्मास्त्र' ने तेलुगू वर्जन से पहले वीकेंड में 10.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









