
तलाक की चर्चा के बीच मिस्ट्री गर्ल संग दिखे जय, आखिर क्या है सच, एक्ट्रेस ने बताया
AajTak
पत्नी माही विज संग तलाक की चर्चा के बीच जय भानुशाली एक्ट्रेस मायशा अय्यर संग कॉन्सर्ट एन्जॉय करते दिखे. दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद दोनों को लिंक किया जाने लगा. अब आरती सिंह ने उनके रिश्ते का सच बताया है.
टीवी के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज लंबे वक्त से अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हालांकि माही ने उन्हें लेकर गलत नैरेटिव सेट करने वालों को खूब लताड़ा था और लीगल एक्शन लेने की मांग की थी. मगर तलाक की खबरों पर दोनों में से किसी ने भी साफ शब्दों में कोई सफाई नहीं दी. वहीं माही संग तलाक की चर्चा के बीच अब एक्ट्रेस मायशा अय्यर संग जय भानुशाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.
मायशा संग दिखे जय भानुशाली
जय भानुशाली और मायशा अय्यर का एक कॉन्सर्ट एन्जॉय करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मगर एक इंस्टा हैंडल ने दोनों के वीडियो को शेयर करके उन्हें लिंक कर दिया है. मायशा को जय की मिस्ट्री गर्ल के तौर पर शो किया है, जिस वजह से कुछ लोग उनकी डेटिंग को लेकर कयास लगाने लगे हैं. पत्नी के होते हुए किसी दूसरी लड़की संग कॉन्सर्ट एन्जॉय करने पर जय को ट्रोल भी किया जा रहा है.
ऐसे में जय भानुशाली को लेकर गलत नैरेटिव सेट करने पर टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह का गुस्सा फूट पड़ा है. वो जय और मायशा के सपोर्ट में आगे आई हैं. उन्होंने जय और मायशा को लिंक करने पर उस इंस्टा हैंडल को लताड़ भी लगाई है. आरती ने वीडियो पर कमेंट करके ये साफ किया है कि मायशा, जय की राखी सिस्टर हैं. दोनों भाई-बहन हैं.
आरती सिंह ने कमेंट सेक्शन में लिखा- आप लोग कुछ भी लिखते हैं....वो जय की राखी बहन है. अपने फैक्ट्स चेक करिए. हालांकि, जय या मायशा में से किसी ने भी इसपर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

'बिग बॉस 19' के बाद पलटी प्रणित मोरे की किस्मत! चंद लम्हों में सोल्ड आउट हुआ कॉमेडियन का स्टैंडअप शो
प्रणित मोरे ने 'बिग बॉस' के बाद अपना पहला स्टैंडअप शो अनाउंस किया था. ये खास बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की मौजूदगी में रखा गया थो था, जिसकी देखते ही देखते सभी टिकट्स बिक गईं.












