
चीन को ही तगड़ा झटका देने की तैयारी में चीनी कंपनियां! भारत को मिल सकता है बड़ा फायदा
AajTak
Xiaomi, Oppo और Vivo जैसी स्मार्टफोन कंपनियां जल्द भारत में बने स्मार्टफोन का निर्यात कर सकती हैं. यानी ये कंपनियां चीन को बड़ा झटका दे सकती हैं. इस कदम से चीनी फैसिलिटी से ज्यादातर मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट कम हो सकते हैं. इसको लेकर एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है.
चीन को चीनी कंपनियां ही झटका दे सकती हैं. इसका काफी फायदा भारत को मिल सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स Xiaomi, Oppo और Vivo इस बात पर तैयार हो गए हैं कि मेड-इन इंडिया स्मार्टफोन्स को दूसरे मार्केट में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा. इससे भारत सरकार के मेक इन इंडिया प्रोग्राम को भी बूस्ट मिलेगा.
इस कदम से चीनी फैसिलिटी से ज्यादातर मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट कम हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये सरकार की बड़ी जीत है. ये पहली बार होगा कि चीनी स्मार्टफोन कंपनियां ग्लोबल प्रोडक्शन वॉल्यूम को भारत के साथ शेयर करेंगी. इससे पहले कंपनियां कई बार इसको रिजेक्ट कर चुकी थी.
सैमसंग और ऐपल पहले से भारत में बने फोन का कर रहे हैं निर्यात
अगर ऐसा होता है तो मानकर चला जा सकता है इसका असर कंपनियों की मैन्युफैक्चरिंग स्ट्रेटेजी शिफ्ट पर पर भी आने वाले समय में देखने को मिलेगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि शाओमी, ओप्पो और वीवो ने भारत में निर्मित फोन का निर्यात शुरू करने की योजना बनाई है. आपको बता दें कि सैमसंग और ऐपल पहले से ही दूसरे मार्केट में भारत में बने फोन का निर्यात कर रहे हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि Xiaomi, Oppo और Vivo के भारत में बने फोन अफ्रीका, मध्य पूर्व, लैटिन अमेरिका और यूरोप के कुछ हिस्सों में बेचे जा सकते हैं. इसके अलावा पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देश में फोन का निर्यात किया जा सकता है.
PLI स्कीम का भी मिलेगा फायदा

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












