
चालान न कट जाए, इसलिए ठेले वाले ने पहन लिया हेलमेट, हंसा देगा यह Video
AajTak
सीधी जिले से सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ठेले वाला भी हेलमेट पहनकर घूमता दिखाई दिया. वीडियो सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे ने शेयर किया है. दरअसल, ठेले वाले को लगा कि हेलमेट न पहनने पर उसका भी चालान काटा जा सकता है. इसी डर से उसने हेलमेट पहन लिया था.
मध्य प्रदेश में हेलमेट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते जगह-जगह पर हेलमेट की चेकिंग की जा रही है. वहीं, हेलमेट न पहनने वाले लोगों को समझाइश दी जा रही है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर चालान भी काटा जा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ठेले वाला भी हेलमेट पहनकर घूमता दिखाई दिया. ये वीडियो लोगों का दिल खुश कर दे रहा है साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहा है.
वीडियो सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे ने शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ''डर नहीं, जागरूकता चाहिए.'' दरअसल, सीधी जिले के कलेक्ट्रेट के पास शनिवार को पुलिस की चेकिंग लगी थी. हेलमेट न पहनने वालों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक ठेले वाला हेलमेट पहनकर वहां से गुजर रहा था. ठेले वाले को हेलमेट पहने देखकर लोग हैरान रह गए.
डर नहीं.. जागरूकता चाहिए..! pic.twitter.com/Lehme6zd6p
उन्होंने ठेले वाले का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. तेजी ये वीडियो सोशल मीडिया वायरल भी हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी सब्जी बेच रहे ठेले वाले से हेलमेट पहनने का कारण पूछ रहे हैं, जिसका वह जवाब दे रहा है.
सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे ठेले वाले को हेलमेट पहने देखकर कहते हैं कि इतनी जागरूकता? ठेले पर सब्जी बेच रहा युवक जवाब देता है कि आगे चेकिंग चल रही थी, इसलिए पहना है. हेलमेट न पहनने वाले लोगों को रोका जा रहा है. मुझे लगा कि पुलिस हमें भी रोकेगी. इसके बाद मैंने भी हेलमेट पहन लिया. पुलिस अधिकारी ने उन्हें समझाइश दी कि ठेले पर हेलमेट लगाने की जरूरत नहीं है, जिसका हेलमेट पहना है, लौटा दो.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.











