
चालबाज के सीक्वल में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर, पहले से अलग होगी फिल्म
AajTak
निर्माता पंकज पराशर अपनी 1989 की फिल्म चालबाज का रीमेक बनाने के लिए तैयार हैं, जिसमें श्रीदेवी, सनी देओल और रजनीकांत ने अहम किरदार निभाया था. नई फिल्म की बात करें तो इसका टाइटल चालबाज इन लंदन है और इस फिल्म में श्रद्धा कपूर रोल प्ले करती दिखेंगी.
फिल्म निर्माता पंकज पराशर अपनी 1989 की कल्ट क्लासिक फिल्म चालबाज का रीमेक बनाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में श्रीदेवी, सनी देओल और रजनीकांत नजर आए थे. फिल्म के सीक्वल की बात करें तो इसका टाइटल चालबाज इन लंदन है और फिल्म में श्रद्धा कपूर अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी. अब, फिल्म के निर्देशक ने एक इंटरव्यू के दौरान दोनों फिल्मों के अंतर को बताया है जो ओरिजिनल चालबाज और आगामी सीक्वल में नजर आएगा. साथ ही पंकज ने यह भी खुलासा किया कि कैसे ओरिजिनल फिल्म की सफलता के बाद इसके आगामी सीक्वल के सक्सेस के लिए भी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.More Related News













