
'चढ़ती जवानी मेरा लुट गया चैन...' गाने पर Farmani Naaz का टशन, 1 करोड़ के स्टूडियो में दिखाया स्वैग, फैंस हुए फिदा
AajTak
यूट्यूब पर फरमानी नाज की पॉपुलैरिटी से तो आप सभी वाकिफ हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि फरमानी इंस्टाग्राम की भी क्वीन बनती जा रही हैं. फरमानी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लिप सिंक वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब फरमानी के नए वीडियो में उनका स्वैग और स्टाइल देखकर फैंस फिदा हो गए हैं.
सोशल मीडिया ने कई लोगों को फर्श से अर्श तक पहुंचाया है, उन्हीं में से एक फरमानी नाज भी हैं. फरमानी आज म्यूजिक की दुनिया में खास पहचान बना चुकी हैं. भजन से लेकर नज़्म तक, फरमानी का गाया हुआ हर गाना वायरल रहता है. फरमानी के अब लाखों दीवाने हैं. ऐसे में वो भी अपने फैंस को निराश नहीं करती हैं. फरमानी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं.
नए वीडियो में दिखा फरमानी का स्वैग
यूट्यूब पर फरमानी नाज की पॉपुलैरिटी से तो आप सभी वाकिफ हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि फरमानी इंस्टाग्राम की भी क्वीन बनती जा रही हैं. फरमानी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लिप सिंक वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब फरमानी के नए वीडियो में उनका स्वैग और स्टाइल देखकर फैंस फिदा हो गए हैं.
नए वीडियो में फरमानी नाज 'चढ़ती जवानी मेरा लुट गया चैन...' गाने पर फुल टशन में लिप सिंक करती हुई नजर आ रही हैं. फरमानी गाने के लिरिक्स पर गजब के एक्सप्रेशंस भी दे रही हैं. उनके स्टाइल में स्वैग साफ झलक रहा है. फरमानी के इस अंदाज पर फैंस का दिल आ गया है.
1 करोड़ के स्टूडियो से शेयर किया वीडियो
फरमानी का ये वीडियो उनके स्टूडियो का है, जिसे उन्होंने कड़ी मेहनत करके बनाया है. फरमानी के वीडियो में आप उनके 1 करोड़ के स्टूडियो को भी देख सकते हैं. फरमानी के इस स्टूडियो में हर तरह की सुविधा मौजूद है. वे अपने ज्यादातर वीडियो अपने स्टूडियो से ही शेयर करती हैं, क्योंकि उनका स्टूडियो उनके दिल के बेहद करीब है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












