
चंद्रपुर: 25 हजार साल पुराने हाथी के जीवाश्म के साथ मिले पाषाण युग के औजार, अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों में भी उत्सुकता बढ़ी
AajTak
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में पहली बार स्टेगोडॉन हाथी के लगभग 25,000 साल पुराने जीवाश्म मिले हैं. वर्धा और पैनगंगा नदियों के संगम पर मिले इन जीवाश्मों के साथ पाषाण युग के औजार भी पाए गए हैं. इससे यह संकेत मिलता है कि प्राचीन मानव और इन विशाल हाथियों के बीच संपर्क था.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में इतिहास से जुड़ी एक बड़ी खोज सामने आई है. चंद्रपुर तालुका में वर्धा और पैनगंगा नदियों के संगम पर स्टेगोडॉन प्रजाति के हाथी के जीवाश्म मिले हैं. यह खोज भूवैज्ञानिक और शोधकर्ता प्रो. सुरेश चोपने ने की है. अनुमान है कि ये जीवाश्म 25,000 से 12,000 साल पुराने हैं और प्लीस्टोसीन युग से संबंधित हैं.
यह पहली बार है जब महाराष्ट्र में स्टेगोडॉन गणेशा प्रजाति के जीवाश्म पाए गए हैं. इससे पहले राज्य के अन्य जिलों में एशियाई हाथियों के जीवाश्म मिल चुके हैं, लेकिन इस खोज ने विदर्भ क्षेत्र में जीवाश्म अनुसंधान को नई दिशा दी है.
स्टेगोडॉन प्रजाति के हाथी के जीवाश्म मिले
खास बात यह है कि जीवाश्मों के साथ पाषाण युग के पत्थर के औजार भी मिले हैं, जो यह संकेत देते हैं कि उस समय के मानव इन विशाल जानवरों का शिकार करते थे. संभव है कि अधिक शिकार ही इनके विलुप्त होने का कारण बना हो.
प्रो. सुरेश चोपने 2019 से 2024 तक इस क्षेत्र में जीवाश्म खोज में लगे रहे. उन्हें हाथियों की जांघ की हड्डियां, दांत, खोपड़ी और छाती की हड्डियां मिलीं. उन्होंने यह सभी अवशेष अपने घर पर बने ‘सुरेश चोपने रॉक म्यूजियम’ में सुरक्षित रखा है.
जीवाश्म 25,000 से 12,000 साल पुराने

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










