घर का कामकाज संभालने वाली पूर्व पत्नी को देने होंगे 5 लाख, चीन में वायरल हो रहा ये केस
AajTak
चीन में एक अदालत ने अहम फैसले में एक शख्स को अपनी पूर्व पत्नी को 7700 डॉलर्स यानि लगभग साढ़े पांच लाख रूपयों का भुगतान करने का आदेश दिया है. बीजिंग कोर्ट का कहना है कि पिछले पांच साल घर का काम और बच्चे की परवरिश के चलते महिला को मुआवजे के तौर पर ये राशि दी जाएगी.
चीन में एक अदालत ने अहम फैसले में एक शख्स को अपनी पूर्व पत्नी को 7700 डॉलर्स यानी लगभग साढ़े पांच लाख रूपयों का भुगतान करने का आदेश दिया है. बीजिंग कोर्ट का कहना है कि पिछले पांच साल घर का काम और बच्चे की परवरिश के चलते महिला को मुआवजे के तौर पर ये राशि दी जाएगी. चीन में ये पहला केस है जब घर के काम की महत्ता समझते हुए किसी महिला को मुआवजा दिया जा रहा है. (सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक) चीन में ये मामला वायरल हो रहा है. चीन नेशनल रेडियो से बातचीत में जज फेंग ने कहा कि घर के काम के चलते आप कई स्तर पर अपने आपको बेहतर बना सकते हैं. मसलन अगर किसी परिवार में एक साथी घर के काम में बिजी है तो दूसरा व्यक्ति उस समय का सदुपयोग करते हुए अपनी पर्सनल स्किल्स बढ़ा सकता है या उस समय का प्रयोग करते हुए ऑनलाइन एजुकेशन प्राप्त कर सकता है. गौरतलब है कि चेन और वॉन्ग ने साल 2015 में शादी रचाई थी और उनका एक बेटा है. चेन ने साल 2018 में वॉन्ग से अलग होने का फैसला किया था. वे इससे पहले भी दो बार तलाक के लिए अप्लाई कर चुके थे लेकिन वॉन्ग डिवोर्स नहीं चाहती थीं. हालांकि बीजिंग के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वॉन्ग ने कहा कि उसे 25 हजार डॉलर्स का भुगतान किया जाए.More Related News
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.