
ग्वालियर: रिटायर्ड टीचर से 51 लाख रुपये की साइबर ठगी... भिलाई से IT एक्सपर्ट अरेस्ट
AajTak
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक रिटायर्ड शिक्षिका को सिम फर्जीवाड़े में फंसाने का धौंस दिखाकर साइबर ठग ने 51 लाख रुपये ऐंठ लिये. साइबर ठग यूएई में अपनी कंपनी चलाता था और वह छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है. पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए उस आईटी एक्सपर्ट तक पहुंच गई, जिसने शिक्षिका से 51 लाख ठगे थे.
अच्छी शिक्षा इंसान को बेहतरीन जिंदगी देती है, लेकिन इसी शिक्षा से मिली नॉलेज का उपयोग अगर गलत काम के लिए किया जाए तो यह बहुत खतरनाक हो जाता है. ऐसे ही एक शिक्षित युवक को ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा है.जिसने आईटी सेक्टर में कई डिग्रियां हासिल की. उस आईटी एक्सपर्ट ने इस शिक्षा का उपयोग लोगों को ठगने में किया. आरोपी ने ग्वालियर की एक रिटायर्ड शिक्षिका से 51 लाख रुपया ऐंठ लिया था.
गिरफ्तार युवक साइबर ठगी कर रातों रात करोड़पति बन गया था. दूसरों के पैसों से अमीर बने इस युवक को ग्वालियर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के भिलाई से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक के पास से बड़ी संख्या में आधार कार्ड, चेक बुक, मोबाइल फोन और बैंक अकाउंट्स जब्त किए हैं. दरअसल, ठगी की यह घटना ग्वालियर की रहने वाली 72 साल की रिटायर्ड शिक्षिका आशा भटनागर के साथ हुई थी.
14 मार्च को शिक्षिका को आया था कॉल एसपी धर्मवीर सिंह के अनुसार 14 मार्च की सुबह आशा भटनागर के फोन पर एक व्यक्ति ने कॉल किया. आशा भटनागर ने जैसे ही फोन अटेंड किया, तो सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनके डॉक्यूमेंट का उपयोग करके कई सिम जारी की गई है और इन सिम से बच्चियों को अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं. सामने वाले शख्स ने कहा कि आपके नाम से जारी की गई सिम से अपराध किया जा रहा हैं. इसलिए आपके खिलाफ मुंबई में 24 एफआईआर दर्ज हो चुकी है.
शिक्षिका को वीडियो कॉल कर डराया रिटायर्ड शिक्षिका इतनी बड़ी बात सुनकर घबरा गई और उन्होंने कहा कि उन्होंने तो ऐसी कोई गलती नहीं की है. इसके बाद फोन पर बात करने वाले शख्स ने कहा कि इसके लिए जांच करनी होगी. सामने वाले व्यक्ति ने आशा भटनागर को एक ऐप डाउनलोड कराया और फिर वीडियो कॉल के माध्यम से आशा भटनागर को भयभीत करने लगा.
गिरफ्तारी के डर से पैसे की जांच कराने को तैयार हो गई पीड़िता फोन कॉल पर जुड़े व्यक्ति ने आशा भटनागर को डराते हुए कहा कि उनके खातों के पैसों की जांच की जाएगी. ईडी और सीबीआई इस पूरे मामले की जांच करेगी. मामला इतना गंभीर है कि उनके रिश्तेदारों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. आशा भटनागर बहुत ज्यादा घबरा गई. उन्होंने इस पूरे झंझट से बचने के लिए जांच कराने के लिए तैयार हो गई.
फिक्स डिपोजिट तोड़कर साइबर ठग के खाते में ट्रांसफर किया पैसा इसके बाद फोन करने वाले शख्स ने आशा भटनागर कोई इतना भयभीत कर दिया कि उन्होंने अपने खाते की फिक्स डिपाजिट तुड़वाकर फोन करने वाले शख्स के बताए गए अकाउंट में 51 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. फोन करने वाले ठग ने आशा भटनागर को यह हिदायत दी कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती. तब तक वह किसी से कोई संपर्क न करें और न किसी को फोन लगाकर इस बारे में कुछ भी बताएं. जांच के बाद अगर वे निर्दोष हुई तो उनके पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे.

डिजिटल अरेस्ट के कारण देश में हर दिन लोगों की जिंदगी भर की कमाई लूटी जा रही है. देश के अलग-अलग शहरों में साइबर अपराधी लोगों के बैंक बैलेंस पर डाका डाल रहे हैं. डिजिटल अरेस्ट का पूरा खेल माइंड अरेस्ट का है. शातिर अपराधी डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर लोगों के दिमाग से खेलते है. ऐसा खेल जिसमें फंसकर लोग खुद-ब-खुद लुट जाते हैं. डिजिटल अरेस्ट की इसी साजिश के खिलाफ देखें 10 तक.

नोएडा पुलिस ने एक CRPF जवान और उसकी पत्नी को 10 साल की बच्ची के साथ गंभीर मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है. बच्ची फिलहाल वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पुलिस के अनुसार बच्ची को पश्चिम बंगाल से लाकर CRPF कैंपस में अवैध रूप से रखा गया था और उससे घरेलू काम करवाया जा रहा था. मामले में जवान को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है.

UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान साढ़े 3 घंटे के लिए भारत दौरे पर पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सारे प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत किया. कूटनीति की दुनिया में इसे लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है. UAE के राष्ट्रपति का भारत आना क्या संकेत देता है? और आखिर पाकिस्तान इस दौरे से परेशान क्यों है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.









