
गौतम सिंघानिया ने किया पत्नी से अलग होने का ऐलान, लेकिन जानिए एक दिन पहले कैसे हुआ था बवाल!
AajTak
नवाज मोदी सिंघानिया को रेमंड स्टेट में जाने से रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, दिवाली पार्टी में शरीक होने के लिए सिंघानिया की पत्नी रेमंड स्टेट पहुंची थीं. लेकिन नवाज को रेमंड स्टेट के गेट पर ही सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया.
भारत के अरबपति कारोबारी और रेमंड टेक्सटाइल के मालिक गौतम सिंघानिया ने सोमवार को अपनी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) ने अलग होने का ऐलान सोशल मीडिया के जरिय किया. खुद गौतम सिंघनिया ने बताया कि 32 साल तक साथ-साथ बिताने के बाद वो और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) ने अलग होने का फैसला किया है.
लेकिन अब अब खबर आ रही है कि सिंघानिया के ऐलान से एक दिन पहले में परिवार में खूब बवाल हुआ था. रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया की पत्नी को उनके अपने ही पति की दिवाली पार्टी में जाने से रोका गया. ये घटना मुंबई से सटे ठाणे इलाके में स्थित रेमंड स्टेट की है, जहां पर रेमंड कंपनी के एमडी गौतम सिंघानिया ने अपने जनाने वालों के लिए एक दिवाली पार्टी को आयोजित किया था.
रेमंड स्टेट के बाहर बवाल
इसी पार्टी में शरीक होने के लिए सिंघानिया की पत्नी रेमंड स्टेट पहुंची थीं. लेकिन पत्नी नवाज को रेमंड स्टेट के गेट पर ही सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया. पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया को रेमंड स्टेट में जाने से रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस पूरे घटनाक्रम को सिंघानिया की पत्नी नवाज और उनके साथ आई एक महिला अपने मोबाइल फोन से शूट कर रहे थे, और वही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इससे पहले पिछले महीने इस तरह की खबर सामने आई थी कि गौतम सिंघानिया ने मुंबई के ब्रीच कैंडी इलाके में स्थित अपने घर में अपनी ही पत्नी नवाज पर हमला करवाया था. इस हमले में पत्नी नवाज की कॉलर की हड्डी टूट गई थी. इसके बाद उन्हें गिरगांव के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल













