
गोविंदा की पत्नी ने डेविड धवन को बताया अपने पिता जैसा, बोलीं- लोगों ने उन्हें भड़काया
AajTak
एक समय बॉलीवुड में गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती थी. लेकिन कई सालों के बाद दोनों के बीच दरार पैदा हो गई. अब असल में दोनों के बीच क्या हुआ इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं, लेकिन हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने डायरेक्टर पर बात की है.
सुपरस्टार गोविंदा एक समय पर हिट फिल्मों की मशीन थे. उनकी फिल्मों का चलना लगभग तय माना जाता था. फिल्मों के अलावा, उनके गाने सभी सुपरहिट होते थे. उनकी जोड़ी डायरेक्टर डेविड धवन के साथ खूब जमी थी.
दोनों डायरेक्टर-एक्टर ने एक साथ कई सारी फिल्मों में काम किया जो सुपरहिट साबित हुई थीं. लेकिन एक समय ऐसा आ गया जब दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. कई लोगों का मानना था कि दोनों के बीच अनबन हो गई है, जिसके कारण वो एक दूसरे के साथ काम नहीं करना चाहते.
गोविंदा की पत्नी ने की डेविड धवन पर बात
हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने पति पर बात की. उन्होंने अपने इंटरव्यू में गोविंदा की पुरानी सोच का खुलासा किया. वो डायरेक्टर डेविड धवन के साथ अपने रिश्तों पर भी कमेंट करती नजर आईं. वो कहती हैं- 'मैं हमेशा बोलती हूं कि डेविड धवन मेरे पिता जैसे हैं. मेरा उनके साथ काफी अच्छा रिश्ता था. लेकिन क्या होता है कि उन दिनों में एक्टर्स के कई सारे चमचे हुआ करते थे. वो लोग उनके दिमाग में बहुत सारी गलतफहमियां पैदा करते थे. मैंने पहले भी कहीं कहा था कि डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी देखकर बहुत लोग जलन महसूस करते थे. एक आर्टिस्ट के आसपास पॉजिटिव लोग ही होने चाहिए. ताकि वो अच्छे विचार ही उनके अंदर डाल पाएं.'
'लोगों ने गोविंदा के कान भरे, उन्हें भड़काया'
सुनीता ने आगे डायरेक्टर को सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्होंने कभी उनके पति के बारे में गलत नहीं बोला. वो बस उन्हें समझाने की कोशिश करते थे. उन्होंने बताया, 'डेविड ने गोविंदा को कभी गलत बात नहीं कही. वो कहते थे कि चिची समय बदल रहा है. 90 के दशक में सोलो हीरो फिल्म चलती थी. आज के समय में क्या चलेगी? बहुत कम चलती हैं और उनकी चलती हैं जो बहुत बड़े स्टार होते हैं. डेविड ने उन्हें समझाया कि सेकंड लीड हीरो वाली फिल्में भी किया करो लेकिन खराब सेकंड लीड नहीं. उन्होंने बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की. उसमें दो टॉप के हीरो थे. लेकिन कुछ लोगों ने उनके कान भरे कि सर आप तो हीरो हो. मुझे ये सभी बातें बहुत गुस्सा दिलाती हैं. गोविंदा के आसपास के लोग बहुत खराब थे, वो उन्हें भड़काया करते थे.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










