
गुजरात: NEET UG में स्कोर किए 705 नंबर, 12वीं में दो बार फेल हुई थी 'टॉपर'
AajTak
एक तरफ नीट यूजी में 705 अंक प्राप्त करके टॉप करना और दूसरी तरफ गुजरात बोर्ड की 12वीं साइंस में लगातार दो बार फेल होना शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. इस स्टूडेंट ने मार्च में आयोजित बोर्ड की परीक्षा में 700 में से 352 अंक हासिल किए थे. लेकिन उस समय वह दो सब्जेक्ट में फेल हुई थी, जिनमें फिजिक्स और केमिस्ट्री शामिल थे.
गुजरात के अहमदाबाद की स्टूडेंट अपने नीट यूजी और गुजरात बोर्ड के 12वीं साइंस के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है. नीट यूजी में 720 में से 705 अंक प्राप्त करके सफलता हासिल करने वाली यह स्टूडेंट गुजरात बोर्ड की मार्च में आयोजित परीक्षा में फेल हुई थी. उसके बाद बोर्ड द्वारा जून-जुलाई महीने में आयोजित सप्लीमेंट्री एग्जाम में भी यह स्टूडेंट दोबारा फेल हुई है.
एक तरफ नीट यूजी में 705 अंक प्राप्त करके टॉप करना और दूसरी तरफ गुजरात बोर्ड की 12वीं साइंस में लगातार दो बार फेल होना शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. इस स्टूडेंट ने मार्च में आयोजित बोर्ड की परीक्षा में 700 में से 352 अंक हासिल किए थे. लेकिन उस समय वह दो सब्जेक्ट में फेल हुई थी, जिनमें फिजिक्स और केमिस्ट्री शामिल थे. यह स्टूडेंट फिजिक्स में 21 और केमिस्ट्री में 31 अंक ही हासिल कर पाई थी और बोर्ड के एग्जाम में पास होने में सफल नहीं हो पाई थी.
फिजिक्स में दोबारा हुई फेल
मार्च में आयोजित गुजरात बोर्ड के एग्जाम में दो विषयों में फेल इस नीट यूजी की टॉपर स्टूडेंट के पास गुजरात बोर्ड की जून-जुलाई में आयोजित सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास होने का मौका था. पास होने के लिए इस स्टूडेंट ने फिजिक्स और केमिस्ट्री का सप्लीमेंट्री एग्जाम भी दिया लेकिन इस एग्जाम में भी यह स्टूडेंट सफल नहीं हो पाई. सप्लीमेंट्री रिजल्ट में इस स्टूडेंट ने दो में से एक केमिस्ट्री में तो पासिंग अंक 33 प्राप्त कर लिए लेकिन एक बार फिर फिजिक्स में 22 अंक प्राप्त करके दोबारा फेल हो गई.
नीट यूजी में 720 में से हासिल किए 705 नंबर
गुजरात बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम में भी फेल होने के बाद इस स्टूडेंट ने कैसे नीट यूजी में 720 में से 705 अंक प्राप्त किए इसकी चर्चा फिर एक बार शिक्षा जगत में शुरू हो गई है. इस स्टूडेंट ने नीट यूजी में हासिल किए 705 अंक से एक बात साफ थी कि वह देश के श्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज की एक सीट के लिए योग्य थी लेकिन गुजरात बोर्ड के एग्जाम में फेल होने की वजह से अब नीट यूजी की सफलता इस स्टूडेंट के लिए कोई मायने नहीं रखती.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











