
गुजरात में 'लुटेरी दुल्हन' और गैंग गिरफ्तार, 18 से अधिक युवकों को बना चुकी थी शिकार
AajTak
गुजरात पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले अंतर-जिला गिरोह का पर्दाफाश किया है. चांदनी नाम की महिला ने राज्यभर में 18 से अधिक युवकों से शादी कर लाखों रुपये और गहने ठगे. शिकायत के बाद पुलिस ने चांदनी, उसकी मां, रश्मिका और दलाल राजेश को गिरफ्तार किया है. गिरोह अब तक 52 लाख रुपये की ठगी कर चुका है.
गुजरात में शादी को ठगी का जरिया बनाने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है. मेहसाणा जिले के बेचराजी पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने इस गिरोह की परतें खोल दी हैं. यह गिरोह अलग-अलग जिलों में युवकों से शादी कर चार दिन बाद गहने और रुपये लेकर गायब हो जाता था. पुलिस ने गिरोह की मुख्य आरोपी चांदनी, उसकी मां सविताबेन, रश्मिका और दलाल राजेश को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला तब उजागर हुआ जब बेचराजी के आदीवाड़ा गांव के युवक सचिन पटेल ने पुलिस में शिकायत की। उसने बताया कि अगस्त महीने में उसने अहमदाबाद की चांदनी राठौड़ से पांच लाख रुपये और गहने देकर शादी की थी. शादी के चार दिन बाद चांदनी का कथित जीजा राजू ठक्कर आया और पिता की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर उसे ले गया. बाद में चांदनी ने फोन बंद कर दिया. जब पीड़ित ने बात करने की कोशिश की तो उससे तलाक के नाम पर पचास हजार रुपये और मांगे गए और उसे झूठे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दी गई.
शादी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़
पुलिस जांच में पता चला कि चांदनी ने सिर्फ सचिन ही नहीं, बल्कि गुजरात के कई जिलों में 18 से अधिक युवकों से शादी की थी. वाव, ईडर, पाटन, बावला, राजकोट और मोरबी में भी इसी तरह की ठगी की गई थी.
पुलिस ने गैंग से 52 लाख गहने वसूले
गिरोह शादी से पहले फर्जी आधार कार्ड और स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट दिखाकर अपना असली नाम छुपा लेता था. ठगी का यह नेटवर्क अहमदाबाद के शुभम और जयमाडी मैरिज ब्यूरो की मदद से चलता था. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने अब तक 52 लाख रुपये और गहने वसूले हैं. मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य पीड़ितों के सामने आने की संभावना है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










