
गाजा के 2 अस्पतालों पर IDF का हमला, 4 पुलिस अफसरों की मौत, 20 मरीज घायल
AajTak
गाजा में इजरायली सेना का कहर जारी है. मंगलवार को आईडीएफ ने उत्तरी गाजा के दो अस्पतालों पर जबरदस्त हमला किया है. इस दौरान 20 से अधिक मरीज और उनके तीमारदार गंभीर रूप से घायल हो गए. एक अन्य हमले में चार पुलिस अफसरों को मौत हो गई.
गाजा में इजरायली सेना का कहर जारी है. मंगलवार को आईडीएफ ने उत्तरी गाजा के दो अस्पतालों पर जबरदस्त हमला किया है. इस दौरान 20 से अधिक मरीज और उनके तीमारदार गंभीर रूप से घायल हो गए. एक अन्य हमले में चार पुलिस अफसरों को मौत हो गई, जो कि आटे की लूट को रोकने और लोगों की मदद में लगे हुए थे. इसी बीच इजरायली प्रधानमंत्री ने सीजफायर की उम्मीद जताई है.
हालांकि, सीजफायर को लेकर चल रही बातचीत के बीच गाजा में इजरायली हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा हमला मंगलवार को उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर में अल-अवदा अस्पताल की तीसरी मंजिल पर हुआ. इजरायली सेना ने यहां जबरदस्त गोलाबारी की है. उत्तरी बेत लाहिया में कमाल अदवान अस्पताल में रिमोट नियंत्रित विस्फोट किया है, जिससे 20 मरीज हो गए हैं.
उधर, दीर अल-बलाह में सोमवार की आधी रात हुए हवाई हमले में चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई. ये हमला उस वक्त हुआ जब ये पुलिस अधिकारी लुटे गए आटे से भरे ट्रक को बचाने की कोशिश में लगे हुए थे. ये ट्रक लोगों तक आटा पहुंचाने के लिए आ रहा था. लेकिन इस बीच हमले में जहां पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई तो वहीं आटा लदे वाहन के भी परखच्चे उड़ गए हैं.
वहीं दूसरी तरफ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने सदन को संबोधित करते हुए सीजफायर की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई को लेकर वार्ता आगे बढ़ी है. सैन्य दबाव के चलते हमास ने अपनी मांगों में नरमी दिखाई है. हालांकि नेतन्याहू ने वक्त नहीं बताया कि ऐसा कब तक हो सकेगा. नेतन्याहू ने कहा, "सीजफायर को लेकर हो रही बातचीत में प्रगति हो रही है. मुझे नहीं पता कि इसमें कितना समय लगेगा. हम तब तक बिना रुके काम जारी रखेंगे, जब तक कि हम बंधकों को दुश्मन के पास से वापस घर नहीं ले आते."
इस बीच इज़रायल ने पहली बार हमास के लीडर इस्माइल हानिया की हत्या की बात भी स्वीकार की है. इज़रायल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने माना कि ईरान की राजधानी तेहरान में हानिया को जुलाई महीने में उन्हीं के घर में मारा गया था. बहरहाल हमास और इजरायल के बीच युद्ध को 14 महीने से ज्यादा हो गए हैं. अब तक 45 हजार 300 से ज़्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खास बातचीत में आतंकवाद विषय पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए. इस बातचीत में पुतिन ने साफ कहा कि आतंकवादियों का समर्थन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि आजादी के लिए लड़ना है तो वह कानून के दायरे में होना चाहिए. पुतिन ने ये भी बताया कि आतंकवाद से लड़ाई में रूस भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाया है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. आजतक से बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं आज जो इतना बड़ा नेता बना हूं उसके पीछे मेरा परिवार है. जिस परिवार में मेरा जन्म हुआ जिनके बीच मैं पला-बढ़ा मुझे लगता है कि इन सब ने मिलाकर मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि भारत-रूस के संबंध मजबूत होने में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. पुतिन ने कहा कि वे पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं और उनके दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने पर गर्व है और वे उम्मीद करते हैं कि मोदी नाराज़ नहीं होंगे.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास बातचीत की गई है जिसमें उन्होंने रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी की क्षमता और विश्व की सबसे अच्छी एजेंसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. पुतिन ने कहा कि रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी अच्छा काम कर रही है और उन्होंने विश्व की अन्य प्रमुख एजेंसियों की तुलना में अपनी एजेंसी की क्षमता पर गर्व जताया.








