
गले मिलने, Kiss करने, साथ फिल्म देखने का ऑफर... चीन और जापान में ऐसे कमाई कर रही हैं लड़कियां
AajTak
चीन और जापान में गले लगाने से लेकर घर के काम करने तक, लड़कियां पैसे के लिए अपना प्यार बेच रही हैं. इसके लिए बकायदा इसका एक रेटकार्ड भी बना रखा है. लेकिन इसकी एक शर्त है कि कोई न तो इंटीमेट होंगी और न ही इस सर्विस के बाद आगे कोई कॉन्टेक्ट रखेंगी.
चीन की सड़कों पर एक अनोखे ट्रेंड ने सभी का ध्यान खींचा है. जरा सोचिए महिलाएं और लड़कियां रेट कार्ड के साथ फुटपाथ पर बैठी हैं, जो सामान्य उत्पाद नहीं बेच रही हैं, बल्कि पैसे के लिए अपना प्यार-अफेक्शन और साथ गुजारने के कुछ पल दे रही हैं. यानी कुछ पैसे खर्च कीजिए और आपको किराए पर कुछ देर के लिए गर्लफ्रेंड मिल जाएंगी.
यहां गले लगने, साथ में शराब पीने, Kiss करने और यहां तक कि कुछ वक्त साथ गुजारने तक के लिए लड़कियां पैसे ले रही हैं और कहीं से भी अंतरंगता की सीमा को पार नहीं करती हैं.यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से उपलब्ध है. किराए की गर्लफ्रेंड 11 रुपये में गले लगने से लेकर साथ में शराब पीने के लिए 461 रुपये तक के रेट कार्ड के साथ किस करने और कुछ समय साथ गुजारने की पेशकश कर रही हैं.
प्यार पाने के लिए करना होगा पेमेंट वैसे लोग जो लंबे समय किसी के साथ नहीं रहना चाहते और न ही किसी तरह की प्रतिबद्धता रखना चाहते हैं. वेलोग कुछ समय के लिए ऐसी लड़कियों का साथ पाने के लिए उनका समय खरीदते हैं. इस दौरान घूमने-फिरने, घर पर जाकर कुछ समय बिताने जैसे - कुकिंग, बातचीत करना या मूवी देखना, हग करना, बार में जाना, साथ में ड्रिंक्स करना, यहां तक कि किस भी कर सकते हैं. बशर्ते सब का एक रेट तय है.
कुछ दिनों से ही ये ट्रेंड चलन में आया है साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चीन में हाल के दिनों में ऐसा चलन शुरू हुआ है. जिसमें लोग सीधे सड़क किनारे बैठी कुछ लड़कियों के साथ सुकून के कुछ पल खरीद सकते हैं. ये उन लोगों को आकर्षित करते हैं जो बिना किसी बड़ी प्रतिबद्धता के भावनात्मक संबंध की तलाश में हैं और इसकी कीमत चुकाकर रोमांटिक मुलाकातों की पेशकश पसंद करते हैं.
सड़क किनारे मिल जाएंगे कई ऐसे स्टॉल साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चीन में सड़क किनारे ऐसे स्टॉल आम हो गए हैं. चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो व्यापक रूप से फैल रहे हैं. कुछ लड़कियां पैसे कमाने के लिए इस तरह का काम कर रही हैं और इसकी कीमत देने वाले साथी का उपयोग करती हैं. इसमें इस बात का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये सारी चीजें कहीं से भी अंतरंग नहीं होनी चाहिए.
ये है रेटकार्ड हग करना - एक युआन (11 रुपये) किस करना -10 युआन (115 रुपये) साथ में मूवी देखना - 15 युआन (150 रुपये) साथ में घर के काम करना- 20 युआन (231 रुपये) एक घंटे तक साथ में शराब पीना - 40 युआन (463 रुपये) प्रति घंटा एक दिन का प्रेमी - 600 युआन (6,954 रुपये) इसमें साथ में खाना, गले लगना और किस करना शामिल हैं, लेकिन कोई अंतरंगता नहीं हो सकती है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











