
खून में जहर के अंश... असद पर रूस के पूर्व जासूस के क्या हैं दावे, पुतिन को लेकर क्या कहा जा रहा?
AajTak
रूस के एक पूर्व जासूस के टेलीग्राम चैनल General SVR पर सबसे पहले दावा किया गया है कि रूस में राजनीतिक शरणार्थी के तौर पर रह रहे बशर अल-असद को जहर देकर मारने की कोशिश की गई है.
सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद एक बार फिर सुर्खियों में है. लेकिन वजह इस बार भी अच्छी नहीं है. कहा जा रहा है कि परिवार के साथ रूस में रह रहे बशर को जहर देकर मारने की कोशिश की जा रही है. सबसे पहले ये दावा रूस के तेज-तर्रार जासूस ने किया है. ऐसे में ये जान लेना जरूरी हो जाता है कि इस खबर पर और क्या-क्या कयास लगाए जा रहे हैं?
रूस के एक पूर्व जासूस के टेलीग्राम चैनल General SVR पर सबसे पहले दावा किया गया है कि रूस में राजनीतिक शरणार्थी के तौर पर रह रहे बशर अल-असद को जहर देकर मारने की कोशिश की गई है.
पूर्व जासूस ने क्या-क्या सनसनीखेज दावे किए?
टेलीग्राम चैनल जनरल एसवीआर पर जारी रिपोर्ट में दावा किया गया कि रविवार को असद को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उन्होंने बैचेनी की शिकायत की. इसके बाद डॉक्टर्स की एक टीम ने उनका इलाज किया लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई. उन्हें भयंकर खांसी हो रही थी और दम घुटने जैसा महसूस हो रहा था.
रिपोर्ट में कहा गया कि इसके बाद असद को पानी दिया गया, जिससे उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन खास मदद नहीं मिली. उन्हें तेज सिरदर्द होने लगा और पेट में दर्द की शिकायत करने लगे. इसके बाद पुतिन के कार्यालय को असद की इस हालत की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुतिन के ऑफिस की तरफ से असद का इलाज किसी अस्पताल के बजाए घर पर ही करने का आदेश दिया गया.
असद का ब्लड टेस्ट लिया गया, जिसमें उनके शरीर में जहरीले तत्व का पता चला. लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया कि बशर के शरीर में जहर कैसे पहुंचा.

बांग्लादेश लगातार ऐसी हरकतें कर रहा है जो किसी भी पड़ोसी देश के बर्दाश्त के बाहर है. एक कट्टरपंथी छात्र नेता की हत्या के बाद हिंदू अल्पसंख्यकों पर हिंसा का क्रम जारी है. कल रात ईशनिंदा का आरोप लगाकर एक हिंदू युवक की लिंचिंग हुई. भारतीय दूतावास पर भी हमले की कोशिश हुई. दोनों देशों के बीच कारोबार पहले ही ठंडा पड़ा है.

बांग्लादेश में छात्र नेता हादी की मौत पर बवाल, देखें अवामी लीग और भारत के खिलाफ कैसे उगला जा रहा जहर
बांग्लादेश में आधी रात को आंदोलनकारी शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद प्रदर्शन भड़का. शरीफ उस्मान हादी 2024 में शेख हसीना के खिलाफ हुए आंदोलन के प्रमुख चेहरे थे। वह भारत को दुश्मन की नजर से देखते थे और नई दिल्ली के खिलाफ अपनी बात रखते थे. इस घटना ने देश में नजदीकी राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है.

ढाका के शाहबाग चौक पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होकर शरीफ उस्मान हादी की मौत के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन कर रहे हैं. जुमे की नमाज के बीच जमात-ए-इस्लामी और इंकलाब मंच के नेता और समर्थक भड़काऊ नारे लगा रहे हैं. बांग्लादेश में चरमपंथी ताकतों की कट्टरता गहराती जा रही है और हिंदू युवक को भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

वेनेजुएला को लेकर कैरिबियन क्षेत्र में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के सभी तेल टैंकरों की 'पूर्ण नाकेबंदी' का आदेश दिया है. जबकि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो लगातार शांति के लिए कूटनीतिक कोशिशें कर रहे हैं. मादुरो की अपील के बाद रूस और चीन समेत कई देशों ने अमेरिका के रूख पर कड़ा ऐतराज़ जताया है.

टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर की पूर्व एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट ने कहा कि कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान अपने बॉस और सीईओ एंडी बायरन के साथ दिखा 16 सेकंड का किस कैम मूमेंट शराब पीने के बाद लिया गया उनका एक गलत फैसला था, जिसने उनकी जिंदगी और करियर दोनों बदल दिए. कैबोट ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह कोई सेलिब्रिटी नहीं, बल्कि न्यू हैम्पशायर की एक आम मां हैं.

बांग्लादेश के प्रमुख आंदोलनकारी शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत के बाद ढाका में हिंसक प्रदर्शन भड़क उठे. प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख अखबारों के दफ्तरों पर हमला किया और आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग और भारत के खिलाफ नारे लगाए. हादी की मौत के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शोक घोषित कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.







