
'खामेनेई को लेकर टोन बदल लें ट्रंप... हमारी मिसाइलें बरसने लगीं तो 'डैडी' के पास भागा इजरायल', ईरान ने फिर बढ़ाया तापमान!
AajTak
ईरान ने इजरायल पर करारा वार करते हुए कहा है कि जब तेहरान के मिसाइल तेल अवीव पर बरसने लगे तो उनके पास 'डैडी' के पास भागने के अलावा कोई चारा नहीं था. हाल ही में नाटो समिट के दौरान नाटो चीफ ने ट्रंप को डैडी कहकर संबोधित किया था.
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिकी राष्ट्रपति के नए निकनेम का जिक्र करते हुए इजरायल पर जोरदार तंज कसा है. अब्बास अराघची ने कहा कि इजरायल के पास ईरानी मिसाइलों से बचने के लिए 'डैडी' के पास भागने के अलावा कोई चारा नहीं था.
शनिवार को एक पोस्ट में अराघची ने ट्रंप से यह भी कहा कि अगर अमेरिका ईरान के साथ परमाणु समझौता करने के बारे में गंभीर है तो उन्हें सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के प्रति "अपमानजनक लहजे" का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
ईरान के मंत्री ने तेल अवीव को चेतावनी दी कि तेहरान अपनी "असली ताकत" को उजागर करने में संकोच नहीं करेगा. इससे यह पता चलता है कि इस सप्ताह के शुरू में लागू हुआ युद्धविराम किस हद तक नाजुक है.
विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने ट्वीट किया, "महान और शक्तिशाली ईरानी लोग, जिन्होंने दुनिया को दिखाया कि इजरायली शासन के पास हमारी मिसाइलों से बचने के लिए 'डैडी' के पास भागने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, वे धमकियों और अपमानों को बर्दाश्त नहीं करते. अगर भ्रम से बड़ी गलतियां होती हैं तो ईरान अपनी वास्तविक क्षमताओं का खुलासा करने में संकोच नहीं करेगा जो निश्चित रूप से ईरान की शक्ति के बारे में किसी भी भ्रम को समाप्त कर देगा."
बता दें कि हाल ही में नीदरलैंड में नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान नाटो महासचिव मार्क रूटे ने ईरान और इजरायल के खिलाफ कठोर भाषा का इस्तेमाल करने के लिए ट्रम्प को "डैडी" कहा था.
यह मार्क रूटे द्वारा ट्रम्प की ओर से लाइव टीवी पर एफ-शब्द का इस्तेमाल करने का संदर्भ था, क्योंकि सीजफायर के तुरंत बाद ईरान और इजरायल ने एक दूसरे पर मिसाइलों से हमला किया था.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










