
खाते में 10 हजार भी नहीं, ATM से निकाल लिए 9 करोड़ रुपये! जमकर की अय्याशी फिर...
AajTak
दरअसल, ये सब ATM में टेक्निकल ग्लिच का नतीजा था. इसी का फायदा उठाकर शख्स ने एक या दो नहीं बल्कि सैकड़ों बार ATM से पैसे निकाले. 5 महीने में उसने 9 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश निकाल लिया.
एक शख्स उस समय दंग रह गया जब खाते में पैसे न होने के बावजूद ATM लगातार उसे कैश निकालकर दे रहा था. उसने ATM के टेक्निकल फॉल्ट का जमकर फायदा उठाया और 9 करोड़ रुपये से ज्यादा ATM से निकाल लिए. वो यह काम लगातार पांच महीने तक करता रहता. चोरी के इन पैसों से उसने जमकर अय्याशी की. दोस्तों को भी पार्टी कराई. हालांकि, बाद में खुद ही मीडिया के सामने सच्चाई बता दी, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. मामला ऑस्ट्रेलिया के Wangaratta का है.
द सन के मुताबिक, डैन सांडर्स (Dan saunders) नाम के शख्स ने हाल ही में अपनी कहानी को रिकॉल किया. उसने बताया कि वो 2011 में दोस्तों संग पार्टी के लिए गया था. National Australia Bank के ATM से करीब 10 हजार रुपये निकालने की कोशिश की लेकिन खाते में पर्याप्त कैश नहीं होने की वजह से उसे ट्रांसजैक्शन कैंसल का मैसेज दिखा.
ऐसे में डैन ने अपने क्रेडिट अकाउंट से डेबिट अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए. हालांकि, ये प्रोसेस भी नहीं हो सका. लेकिन फिर भी पैसे निकालने की कोशिश करने पर उसे कैश मिल गया. ATM में ट्रांसजैक्शन कैंसल शो होने के बाद ही कैश निकलता देख डैन ने दो-तीन बार और ट्राई किया. आश्चर्यजनक रूप से हर बार उसे कैश मिलता गया, वो भी खाते से एक रुपये कटे बिना.
दरअसल, ये सब ATM में टेक्निकल ग्लिच का नतीजा था. इसी का फायदा उठाकर डैन ने एक या दो नहीं बल्कि सैकड़ों बार पैसे निकाले. 5 महीने में उसने 9 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश निकाल लिया. वह रोजाना रात 12 से 2 बजे के बीच ऐसा ही करता. क्योंकि, ATM 12 से 3 बजे के बीच बैंक नेटवर्क से डिस्कनेक्ट हो जाता था. इस वजह से उनके पास यह मौका था कि वह जितना चाहें उतना पैसा दो अकाउंट के बीच ट्रांसफर कर सकता था. इस बीच बीच डैन ने बैंक को फोन करके पूछा भी कि उसके खाते में कोई गड़बड़ी तो नहीं? पर जब बैंक ने ही कह दिया कि सबकुछ ठीक है तो डैन धड़ल्ले से पैसे निकालने में जुटा रहा.
खुद भी की जमकर अय्याशी, दोस्तों को भी कराई
ATM से पैसे निकालकर डैन ने खुद भी जमकर अय्याशी की और दोस्तों को भी कराई. वो प्राइवेट जेट में घूमता. पब में शराब पीने जाता और महंगे रेस्टोरेंट में खाना खाता. उसने अपने दोस्तों के बिल्स भी भरे. कुछ की पढ़ाई-लिखाई का खर्च स्पॉन्सर किया. तब डैन 29 साल का था.

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.









