
क्रेन ने उठाई बाइक तो टोइंग वैन के नीचे लेट गया शख्स, Video Viral
AajTak
कल्याण में ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़ी बाइक को टोह कर लिया. जिसके बाद उसका मालिक टोइंग वैन के आगे लेट गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे हटाने का प्रायस किया लेकिन वो अपनी जिद पर अड़ा रहा. काफी देर विवाद के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसका दोपहिया छोड़ दिया.
महाराष्ट्र के कल्याण से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़ी बाइक को टोह कर लिया. जिसके बाद उसका मालिक टोइंग वैन के आगे लेट गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे हटाने का प्रायस किया लेकिन वो अपनी जिद पर अड़ा रहा. काफी देर विवाद के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसका दोपहिया छोड़ दिया.
यह घटना कल्याण के खड़कपाड़ा इलाके में हुई. बताया जा रहा है कि एक शख्स अपनी बाइक लेकर किसी काम से यहां आया था और उसने अपना वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा कर दिया. इस दौरान टोइंग वैन ने उसकी बाइक को उठा लिया. शख्स ने ट्रैफिक पुलिस से काफी गुजारिश की लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी.
टोइंग वैन के नीचे लेट गया शख्स
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टोइंग वैन ने कई बाइक और स्कूटर को टोह किया है. लेकिन एक शख्स वैन के बीचों-बीच लेट गया. टोह वैन के साथ मौजूद युवकों ने उसे हटाने का प्रयास किया पर वह नहीं माना. इसके बाद उसकी बाइक को छोड़ा और शख्स वहां चला गया. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इसके बाद वो टोइंग वैन के आगे लेट गया. मौके पर मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने बताया कि टोइंग के दौरान एक शख्स टोइंग वैन के आगे लेट गया था. उसने अपना टू-व्हीर नो पार्किंग जोन में खड़ा किया था. उसे वार्निंग देकर छोड़ दिया. पुलिस ने साफ कर दिया है सड़क पर गलत तरीके से खड़े वाहनों को टोह किया जाएगा.

पुणे शहर में एक गंभीर सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक नशे में धुत चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए अपना संतुलन खो दिया. दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वाहन सीधे सड़क किनारे लगे दुकानों से टकराता दिख रहा है. जोरदार टक्कर की वजह से दुकानों के शटर, सामान और ढांचे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है.

रिटायर्ड एसबीआई निदेशक राजकुमार मेहता को उनका बेटा युवराज फोन करता है 'मुझे बचा लीजिए, मैं डूब जाऊंगा… मेरी कार नाले में गिर गई है.' आधे घंटे बाद पिता घटना स्थल पर पहुंचते हैं. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के 80 कर्मचारी मौजूद होने के बावजूद संसाधनों की कमी और जोखिम के डर के चलते कोई पानी में नहीं उतरता. निक्कमे सिस्टम और बेबस पिता के सामने ही युवराज तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है.

इंदौर के सर्राफा बाजार में लकड़ी की फिसलने वाली गाड़ी, पीठ पर टंगा बैग और हाथों में जूते लेकर घिसटकर चलता मांगीलाल जिसे भी दिखाई देता, वह सहानुभूति में उसे पैसे दे देता. लेकिन यही मांगीलाल तीन पक्के मकानों, तीन ऑटो और एक डिजायर कार का मालिक है. इतना ही नहीं, वह लोगों को ब्याज पर पैसा भी देता था. इस खुलासे ने सबको चौंका दिया.










