
क्राउन प्रिंस सलमान ने दिखाया- गल्फ में सऊदी की ही चलेगी, खाड़ी में 'बिग ब्रदर' वाला रोल निभाने की तैयारी
AajTak
सऊदी अरब के क्राऊन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान कभी UAE के शासक मोहम्मद बिन जायद को अपना मेंटर मानते थे. लेकिन जियो पॉलिटिकल समीकरण, प्रिंस सलमान की आकार लेती महात्वाकांक्षा ने इन रिश्तों को प्रभावित किया है. अब वे गल्फ में स्वयं और सऊदी को 'बिग ब्रदर' के रोल में देखते हैं. यमन के घटनाक्रम ने इस स्थिति को और भी पुष्ट कर दिया है.
खाड़ी के दो बिरादर मुल्कों के रिश्ते एक बार फिर तल्खी से भर गए. ये दो मुल्क हैं सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात. सऊदी अरब का नेतृत्व 40 वर्ष के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के पास है तो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की बागडोर मोहम्मद बिन जायद संभाल रहे हैं. यूं तो इन दोनों इस्लामी देशों के ताल्लुकात मधुर रहे हैं. लेकिन आज की वर्चस्ववादी राजनीति और भू-राजनीतिक चाल के खेल में इन दो दोस्त मुल्कों के बीच में भी कड़वाहट आ गई. इस टकराव का प्लेग्राउंड बना सिविल वॉर से जूझ रहा यमन.
इन दो देशों के रिश्ते ऐसे बिगड़े कि सऊदी अरब ने यमन में UAE के सैन्य जहाजों पर विध्वंसक हमला किया. और 48 घंटे के अंदर UAE को अपनी सेना वापस बुलाने का अल्टीमेटम दिया. UAE सऊदी अरब की धमकी के आगे तत्काल झुका और यमन से बिना शर्त अपनी सेना वापस बुला ली. इसके साथ ही सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने गल्फ क्षेत्र में अपनी वर्चस्व की मिसाल कायम कर दी है. यह घटना गल्फ सहयोग परिषद के सदस्य देशों के बीच बढ़ते तनाव को उजागर करती है, जहां सऊदी अरब अपनी क्षेत्रीय नेतृत्व की भूमिका को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है. और फिलहाल इस कोशिश में कामयाब भी दिखता है.
यमन के पोर्ट पर UAE की शिप पर सऊदी का अटैक
इस बीच सऊदी अरब ने यमन के मुकल्ला पोर्ट पर हमले की विस्तृत जानकारी दी है. इसी पोर्ट पर सऊदी अरब ने UAE के उन जहाजों पर हमला किया था जो कथित रूप से यमन के विद्रोही संगठन साउदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (STC) को हथियार मुहैया करा रहे थे. सऊदी अरब ने कहा था कि UAE का ये कदम सऊदी संप्रभुता के 'रेड लाइन' को पार करने जैसा है.
अल जजीरा के अनुसार सऊदी गठबंधन के प्रवक्ता मेजर-जनरल तुर्की अल-मलिकी ने कहा कि मुकल्ला बंदरगाह में घुसने पर यह साफ हो गया कि दोनों जहाज़ों में 80 से ज़्यादा गाड़ियां और हथियार और गोला-बारूद के कंटेनर थे. उन्होंने आगे कहा कि UAE ने सऊदी अरब को बिना बताए गाड़ियां, कंटेनर और अमीराती सैनिकों को अल-रयान बेस पर भेज दिया था.
सऊदी अरब ने मंगलवार को कहा कि UAE ने STC पर हद्रामौत और महरा प्रांतों में मिलिट्री ऑपरेशन करने के लिए दबाव डाला. रियाद ने कहा कि वह इन कदमों को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानता है. बता दें कि हद्रामौत और महरा में अभी STC का कब्जा है.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










