
क्या Wikipedia हो जाएगा भारत में बैन? दिल्ली हाई कोर्ट ने क्यों दी कंपनी को चेतावनी
AajTak
Wikipedia का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं. ये एक ओपन प्लेटफॉर्म है, जिस पर आपको फ्री में तमाम विषयों की जानकारी मिलती है. ये एक ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया है. हाल में दिल्ली हाई कोर्ट ने विकिपीडिया को चेतावनी दी है, जिसके बाद कंपनी ने अपनी बात रखी है. कंपनी ने कहा है कि वे भारत में बैन ना होने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे.
दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद Wikipedia ने अपनी स्थिति साफ की है. दरअसल, Wikipedia के लिए एक मामले में सुनवाई चल रही थी. विकिपीडिया पर आरोप था कि इस पर दी गई जानकारी सही नहीं होती है और अपमानसूचक होती है. इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट की बेंच ने भारत में Wikipedia पर बैन लगाने की चेतावनी दी.
कोर्ट की चेतावनी के बाद Wikimedia फाउंडेशन ने अपनी स्थिति साफ की है. विकिपीडिया को विकिमीडिया फाउंडेशन ही संभालता है. अपने बयान में फाउंडेशन ने कहा है कि वे भारत के प्रति समर्पित हैं और उन्हें बैन जैसी स्थिति का सामना भारत में ना करना पड़े इसके लिए जरूरी कदम उठाएंगे.
अपने आधिकारिक बयान में विकिमीडिया ने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि भारत के लोगों का खुले और सुरक्षित ऑनलाइन एनवायरनमेंट में फ्री और भरोसेमंद जानकारी शेयर करने और उस तक पहुंचने का अधिकार बना रहे.'
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने Wikipedia पर क्यों लगाया बैन? पहले YouTube पर हुआ था एक्शन, जानें पूरा मामला
कंपनी का ये बयान दिल्ली हाई कोर्ट बेंच की चेतावनी के बाद आया है. बेच एक न्यूज एजंसी द्वारा किए गए केस की सुनावई कर रही थी, जिसमें विकिपीडिया पर गलत और अपमानजनक जानकारी देने का आरोप लगाया गया था. इस मामले में विकिपीडिया ने कहा कि उनके पेज पर कंटेंट वालंटियर द्वारा लिखा जाता है.
इस कंटेंट को वालंटियर्स द्वारा पब्लिक सोर्स से मिली जानकारी के आधार पर एडिट, अपरूप और लिखा जाता है. दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में विकिपीडिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे कोर्ट के साथ सहयोग नहीं करेंगे, तो वे भारत सरकार से कार्रवाई करने के लिए कह सकते हैं. इस कार्रवाई के तहत विकिपीडिया को बैन भी किया जा सकता है.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












