
क्या नई कॉम्पैक्ट एसयूवी उतारने की तैयारी में Toyota? सामने आया कंपनी का नया ट्रेडमार्क Raize
AajTak
Toyota Raize ग्लोबल मार्केट में पहले से ही मौजूद है और हाल ही में कंपनी ने इसे इंडियन मार्केट के लिए ट्रेडमार्क किया है. ऐसा माना जा रहा है कि, ये आने वाली एसयूवी Maruti Brezza पर बेस्ड होगी, जिसे नए फीचर्स और तकनीक के साथ पेश किया जाएगा.
स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट इंडियन मार्केट में तेजी से मशहूर हो रहा है. ख़ासकर कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगिरी के वाहनों को ज्यादा खरीदार मिल रहे हैं. अब इस सेग्मेंट में टोयोटा ने भारत में अपनी दो नई एसयूवी Raize और Raize Space को ट्रेडमार्क कराया है. बताया जा रहा है कि, ये मौजूदा Maruti Brezza का रिबैज़्ड वर्जन हो सकता है. इससे पहले टोयोटा ने ब्रेजा पर बेस्ड अपनी अर्बन क्रूज़र को पेश किया था, जो कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी. इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार टोयोटा ने ये ट्रेडमार्क पिछले साल अक्टूबर महीने में रजिस्टर करवाया था.
बता दें कि, ये टोयोटा की तरफ से बिल्कुल नया ट्रेडमार्क नहीं है. ये एसयूवी इंटरनेशनल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है. ग्लोबल मार्केट में Toyota Raize को बतौर कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश किया गया है, जिसकी लंबाई तकरीबन 4 मीटर है. ये भी संभव है कि कंपनी इस एसयूवी को 5-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में पेश करे. क्योंकि कंपनी ने रेज़ और रेज़ स्पेस दोनों नाम को रजिस्टर किया है और इससे ये संभावनाएं और भी बढ़ जाती हैं.
अर्बन क्रूजर नहीं कर सकी कमाल:
टोयोटा और सुजुकी ने अपने एग्रीमेंट के तहत ब्रेजा पर बेस्ड अर्बन क्रूजर को पेश किया था. लेकिन ये SUV बाजार में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी, जिसका नतीजा रहा है कि कंपनी ने इसे पिछले साल नवंबर महीने में डिस्क्ंटीन्यू कर दिया था. इसके बाद कंपनी ने मारुति ग्रैंड विटारा पर बेस्ड अर्बन क्रूजर हाईराइडर को यहां के बाजार में पेश किया है. ये सेग्मेंट इंडियन मार्केट में तेजी से मशहूर हो रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि, टोयोटा एक बार फिर से अपनी इस नई Raize को पेश कर इस सेग्मेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है.
कैसी है Toyota Raize:
ग्लोबल मार्केट में जो Toyota Raize उपलब्ध है, उसकी लंबाई 3,995 मिमी और चौड़ाई 1,695 मिमी है. अपने कॉम्पैक्ट आकार के बावजूद, कार अपने बड़े 17-इंच के टायरों और उभरे हुए फेंडर की बदौलत एसयूवी को बेहतर बनाती है. इस एसयूवी में 369 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है. इस एसयूवी को कंपनी ने अपने DNGA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










