Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
क्या दुनिया का वर्ल्ड ऑर्डर बदलने वाला है? देखें ट्रंप की बदलती सोच पर 'श्वेतपत्र'

क्या दुनिया का वर्ल्ड ऑर्डर बदलने वाला है? देखें ट्रंप की बदलती सोच पर 'श्वेतपत्र'

AajTak
Saturday, January 10, 2026 07:01:39 PM UTC

श्वेतपत्र विश्व में बढ़ रहे तनावों, अमेरिका और रूस के बीच बढती कटुता, वेनेजुएला और ईरान में घटनाओं के साथ ग्रीनलैंड पर ट्रम्प की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करता है. इसमें बताया गया है कि कैसे वैश्विक शक्तियां अपनी सामरिक और आर्थिक हितों की रक्षा के लिए सक्रिय हैं और भारत पर इसके क्या प्रभाव पड़ सकते हैं. इसमें रूस, चीन, अमेरिका, ईरान और भारत के राजनीतिक और कूटनीतिक पहलुओं को सरल भाषा में समझाया गया है ताकि विश्व व्यवस्था में संभावित बदलावों की गहराई से जानकारी मिल सके.

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
बिहार के बख्तियारपुर में कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

बिहार के बख्तियारपुर में कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. घने कोहरे की वजह से कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लोगों से कोहरे में सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है.

'खून की उल्टियां, नाक से ब्लड...' अमेरिका ने वेनेजुएला में 'मिस्ट्री वेपन' का किया था इस्तेमाल!

वेनेजुएला पर तीन जनवरी के अमेरिकी हमले में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सुरक्षा में तैनात लगभग 100 सैनिकों की मौत हो गई थी. अमेरिकी सैनिक मादुरो और उनकी पत्नी को उठाकर अपने साथ अमेरिका ले गए थे.

केरल: कांग्रेस पार्टी से निष्कासन के बाद पुलिस एक्शन, यौन उत्पीड़न केस में राहुल ममकूटाथिल हिरासत में

केरल कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें पलक्कड़ के एक होटल से यौन उत्पीड़न के तीसरे मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया है. शिकायत पथानामथिट्टा जिले की एक महिला ने दर्ज कराई है.

अस्पतालों में लाशों का ढेर, 100 शहर धुआं-धुआं और 3 किरदार... खामेनेई के ईरान में 2 हफ्ते के प्रदर्शनों में क्या-क्या हुआ?

ईरान में 28 दिसंबर को प्रदर्शन शुरू हुए थे. इन प्रदर्शनों को 2 हफ्ते हो गए हैं. इन दो हफ्तों में कइयों की मौत हो चुकी है और हजारों को हिरासत में लिया जा चुका है.

पहाड़ से मैदान तक ठंड... कोहरे और शीतलहर का ट्रिपल अटैक

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है. ऊंची ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर में घिरनी शुरू हो गई हैं. हालांकि ये बर्फबारी बहुत देरी से हो रही है. कई जगहों पर तो अक्टूबर के महीने में पहली बार बर्फ गिरी थी और उसके बाद अब हिमपात हो रहा है.

सोमनाथ मंदिर का स्वाभिमान, भव्यता और दिव्यता के साथ हो रहा आयोजन

सोमनाथ मंदिर में स्वाभिमान पर्व का आयोजन भव्यता और दिव्यता के साथ हो रहा है. हजारों साधु-संत मंत्रोच्चार और अखंड ओंकार जाप कर रहे हैं, शंखनाद और डमरू नाद से वातावरण शिवमय हो उठा है. सौराष्ट्र की हवा में इतिहास की खुशबू और समुद्र की लहरों में स्वाभिमान की कहानी गूंज रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर पहुंचे हैं और कल सुबह जलाभिषेक, ध्वजा पूजा और सोमेश्वर महा पूजा में शामिल होंगे. सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में उनकी मौजूदगी इस पर्व को और भी ऐतिहासिक बना रही है.

11 जनवरी 1945... वो दिन, जब सिमरधा ने अंग्रेजों के सामने नहीं झुकाया सिर, लाठियां और कोड़े खाए

11 जनवरी 1945. उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के गरौठा इलाके का सिमरधा गांव. अंग्रेजों के फरमान के खिलाफ एक गांव का सामूहिक विद्रोह इतिहास में दर्ज है. उस दिन इस गांव में बगावत की आग ऐसी सुलगी कि चूल्हे नहीं जले, घर खाली रहे और अंग्रेजों ने बर्तन-भाडे़ तक बाहर फेंक दिया. आतंक से सहमे लोग खेत-खलिहानों में छिपे रहे. अंग्रेजी जुल्म के खिलाफ यह द्वितीय विश्व युद्ध के लिए 'न पाई, न भाई' देने के ऐलान का नतीजा था.

कश्मीरी युवक ने की मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश, अलर्ट पर प्रशासन

अयोध्या के राम मंदिर परिसर में संदिग्ध कश्मीरी युवक की हिरासत के बाद सुरक्षा व्यवस्था में कड़ी बढ़ोतरी की गई है. मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में डॉग स्क्वाड, कमांडो, और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, जबकि सभी आने वाले श्रद्धालुओं की सघन जांच की जा रही है. आरोपी युवक ने मंदिर परिसर में नमाज अदा करने का प्रयास किया था, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा प्रोटोकॉल सख्त कर दिया है. जांच एजेंसियां युवक के मकसद और उसकी मानसिक स्थिति के बारे में पता लगा रही हैं.

क्या दुनिया का वर्ल्ड ऑर्डर बदलने वाला है? देखें ट्रंप की बदलती सोच पर 'श्वेतपत्र'

श्वेतपत्र विश्व में बढ़ रहे तनावों, अमेरिका और रूस के बीच बढती कटुता, वेनेजुएला और ईरान में घटनाओं के साथ ग्रीनलैंड पर ट्रम्प की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करता है. इसमें बताया गया है कि कैसे वैश्विक शक्तियां अपनी सामरिक और आर्थिक हितों की रक्षा के लिए सक्रिय हैं और भारत पर इसके क्या प्रभाव पड़ सकते हैं. इसमें रूस, चीन, अमेरिका, ईरान और भारत के राजनीतिक और कूटनीतिक पहलुओं को सरल भाषा में समझाया गया है ताकि विश्व व्यवस्था में संभावित बदलावों की गहराई से जानकारी मिल सके.

अमृतसर की IDH मार्केट में गुंडों का कहर, कारें तोड़ीं, दुकानदारों ने बाजार बंद कर किया सड़क जाम

अमृतसर की IDH मार्केट में हफ्ता मांगने और गुंडागर्दी से आक्रोशित दुकानदारों ने बाजार बंद कर सड़क जाम कर दिया. आरोप है कि एक व्यक्ति लंबे समय से मंथली मांग रहा था. इनकार पर नशे की हालत में गाली-गलौज और एक दुकानदार की कार में तोड़फोड़ की गई. घटना CCTV में कैद है. पुलिस ने जांच और गिरफ्तारी का भरोसा दिया है.

ग्राहकों से सर्विस चार्ज लिया तो खैर नहीं! रेस्टोरेंट्स पर लगा भारी जुर्माना, आप भी जान लें नियम

CCPA ने रेस्टोरेंट की ओर से अनिवार्य रूप से सर्विस चार्ज वसूलने को उपभोक्ता कानून के खिलाफ बताते हुए देशभर के 27 रेस्टोरेंट्स पर कार्रवाई की है. यह कदम दिल्ली हाई कोर्ट के 28 मार्च 2025 के फैसले के बाद उठाया गया, जिसमें जबरन सर्विस चार्ज लेने को गैरकानूनी करार दिया गया था. CCPA की गाइडलाइंस के मुताबिक सर्विस चार्ज बिल में अपने आप नहीं जोड़ा जा सकता, यह पूरी तरह स्वैच्छिक है और इस पर जीएसटी भी नहीं लगेगा.

शौच के लिए निकली नाबालिग से गैंगरेप, गुजरात पुलिस ने 8 आरोपियों को धर दबोचा

नवसारी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां 15 साल की एक लड़की के साथ 8 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया. हैवानियत का आलम यह था कि विरोध करने पर किशोरी को पीटा गया और फिर बारी-बारी से दरिंदगी की गई. पुलिस ने सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आर-पार के मूड में खामेनेई! IRGC को सौंपी कमान, अंडरग्राउंड 'मिसाइल सिटी' एक्टिव, ट्रंप ने फिर दी धमकी

ईरान में सरकार विरोधी आंदोलन 13वें दिन और ज्यादा उग्र हो गया है. हालात की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने IRGC को फुल कंट्रोल सौंप दिया है. मिसाइल यूनिट्स को अलर्ट पर रखा गया है, जबकि मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.

दिल्ली से पंजाब तक सफर होगा आसान... बिहार में होली से पहले 149 नई डीलक्स बसें चलेंगी, अंतरराज्यीय यात्रियों को बड़ी राहत

BSRTC ने होली से पहले 149 नई डीलक्स बसों का परिचालन शुरू करने का फैसला किया है, जो अंतरराज्यीय और राज्य अंतर्गत लंबी दूरी की सेवाओं के लिए काम आएंगी. नई बसें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल सहित 9 राज्यों में संचालित होंगी.

'गजनी से औरंगजेब तक इतिहास में दफन ​हो गए, सोमनाथ वहीं खड़ा है', शिव साधना कर बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने सोमनाथ में आयोजित शौर्य सभा को संबोधित करते हुए सोमनाथ मंदिर पर हुए विदेशी आक्रांताओं के हमलों, उनके विरुद्ध संघर्ष करने वाले वीरों के बलिदान और सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा मंदिर के पुनर्निर्माण की नींव रखे जाने के ऐतिहासिक योगदान का उल्लेख किया.

Somnath Swabhiman Parv: PM मोदी ने बजाया ढोल, सामने आया खूबसूरत वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमनाथ में आयोजित शौर्य यात्रा में शामिल हुए. यह औपचारिक शोभा यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से निकाली गई थी. शौर्य यात्रा में 108 घोड़ों के साथ एक प्रतीकात्मक जुलूस निकला, जो शौर्य, साहस और बलिदान का प्रतीक माना जाता है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया.

ईरानी डेरा, घोड़े और खौफनाक नेटवर्क... कौन है भोपाल का रहमान डकैत? पीछे पड़ी थी छह राज्यों की पुलिस

बॉलीवुड की फिल्म धुरंधर के किरदार रहमान डकैत की चर्चा के बीच असली रहमान डकैत सूरत में पकड़ा गया है. भोपाल के कुख्यात राजू ईरानी उर्फ आबिद अली उर्फ रहमान डकैत को सूरत क्राइम ब्रांच ने किसी बड़ी वारदात से पहले अरेस्ट किया. छह राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में थी. उसका नेटवर्क 14 राज्यों में है. वह लग्जरी कार के साथ घोड़े का भी शौकीन है.

Somnath Swabhiman Parv: सोमनाथ स्वाभिमान पर्व पर PM मोदी ने वीरों को किया नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमनाथ में आयोजित शौर्य यात्रा में शामिल हुए. यह औपचारिक शोभा यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से निकाली गई. शौर्य यात्रा में 108 घोड़ों के साथ एक प्रतीकात्मक जुलूस निकला, जो शौर्य, साहस और बलिदान का प्रतीक माना जाता है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया.

सोमनाथ में शिव भक्तों की भीड़, शौर्य यात्रा में शामिल हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमनाथ में आयोजित शौर्य यात्रा में शामिल हुए. यह औपचारिक शोभा यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से निकाली गई थी. शौर्य यात्रा में 108 घोड़ों के साथ एक प्रतीकात्मक जुलूस निकला, जो शौर्य, साहस और बलिदान का प्रतीक माना जाता है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया.

शिव भक्तों की भीड़, हाथों में डमरू और 108 घोड़ों के साथ शौर्य यात्रा... सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल हुए PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ में आयोजित शौर्य यात्रा में भाग लिया, जो मंदिर की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर योद्धाओं को समर्पित था. शौर्य यात्रा में 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक जुलूस निकाला गया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया.

मुंबई पुलिस की डिजिटल ट्रैकिंग का कमाल... यूपी से बरामद हुए चोरी के 1,650 मोबाइल, कीमत दो करोड़ रुपए

मोबाइल चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश से 1,650 चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं. करीब 2 करोड़ रुपये कीमत के ये फोन डिजिटल ट्रैकिंग के जरिए खोजे गए. इस अभियान के तहत अब तक 33,514 मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटाए जा चुके हैं.

North India Weather Update: दिल्ली से हिमाचल तक शीतलहर का असर, स्मॉग और ठंडी हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर जारी रही, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज हुआ. दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में है. पहाड़ी क्षेत्रों में शिमला में तापमान शून्य से नीचे रहने से ठंड बढ़ी है.

ट्रंप के लिए कितना मुश्किल ग्रीनलैंड पर कब्जा? अमेरिका के सामने क्या हैं ऑप्शन और चैलेंज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रणनीतिक रूप से अहम ग्रीनलैंड को लेकर आक्रामक बयान देते हुए कहा है कि अमेरिका उसे आसान तरीके से हासिल करना चाहता है, वरना कठिन रास्ता अपनाया जाएगा. वहीं डेनमार्क और ग्रीनलैंड ने साफ कर दिया है कि द्वीप बिकने के लिए नहीं है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रीनलैंड को जबरन हथियाने की अमेरिकी कोशिश नाटो को गंभीर संकट में डाल सकता है.

मकान की नींव में छिपा था खजाना... खुदाई की तो निकल पड़े सोने के जेवरात, तांबे के बर्तन में रखी थीं 22 चीजें

कर्नाटक के गडग के लक्कुंडी गांव में घर की नींव की खुदाई के दौरान जमीन के नीचे दबा एक तांबे का बर्तन मिला, जिसमें 470 ग्राम सोने के 22 जेवरात मिले. मजदूरों जैसे ही मिट्टी हटाई तो बर्तन दिखाई दिया. खोलकर देखा तो हार, झुमके और अन्य कीमती गहने निकले. यह बर्तन एक आठवीं कक्षा के छात्र प्रज्वल ने सबसे पहले देखा. सूचना पर प्रशासन की टीम पहुंची और सोने को कब्जे में ले लिया.

दिल्ली में बनेगी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन सिटी, GGSIPU और DTU को कैंपस के लिए मिली जमीन

दिल्ली सरकार नरेला में एक वर्ल्ड क्लास एजुकेशन सिटी विकसित करने जा रही है, जिसके तहत गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय को 22.43 एकड़ और दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी को 12.69 एकड़ जमीन आवंटित की गई है. शिक्षा मंत्री आशीष सूद के मुताबिक इस परियोजना से दिल्ली के छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा सुविधाएं मिलेंगी और राजधानी की शैक्षणिक पहचान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी.

© 2008 - 2026 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us