
क्या आपकी कुंडली में है विदेश योग? ज्योतिषविद् से जानें
AajTak
ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे कुंडली में विदेश योग के बारे में. आज के इस एपिसोड में हम जानेंगे कि विदेश यात्रा या विदेश में बसने के लिए आपकी कुंडली में किन भावों का होना जरूरी है. कुंडली में अष्टम भाव में विदेश यात्रा का विचार किया जाता है. नवें भाव में लंबी यात्रा का देखी जाती है. इसी तरह 12वें भाव में विदेश जाने और विदेश में रहने की स्थति का विचार किया जाता है. वहीं लग्रेश सप्तम भाव में किसी शुभ ग्रह के साथ हो तो व्यक्ति विदेश में रहता है. विदेश योग के बारे में विस्तार से समझने और ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र से खास उपाय जनने के लिए देखिए ये वीडियो.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












