
कौन है गंगूबाई में आलिया के को-स्टार शांतनु माहेश्वरी? टीवी से शुरू किया था करियर
AajTak
आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. इस फिल्म में आलिया और अजय देवगन को देखने के लिए फैंस बेसब्र है हीं, साथ ही एक और एक्टर है जिसके दीदार का इंतजार कई फैंस को है. ये एक्टर हैं गंगूबाई के 'सैंया' शांतनु माहेश्वरी.
आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. इस फिल्म में आलिया और अजय देवगन को देखने के लिए फैंस बेसब्र है हीं, साथ ही एक और एक्टर है जिसके दीदार का इंतजार कई फैंस को सबसे ज्यादा है. ये एक्टर हैं गंगूबाई के 'सैंया' शांतनु माहेश्वरी.
कुछ ही दिन पहले 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म का गाना 'जब सैंया' रिलीज हुआ है. इस गाने में पहली बार एक्टर शांतनु माहेश्वरी को आलिया भट्ट के साथ देखा गया. दोनों नजरों में मोहब्बत करते नजर आ रहे हैं. शांतनु, संजय लीला भंसाली की इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर शांतनु माहेश्वरी हैं कौन!













