
कौन थीं Comfort Women, जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापानी सेना का सबसे खौफनाक चेहरा देखा
AajTak
जापान की शाही सेना ने सालों तक कोरिया, वियतनाम और फिलीपींस की लड़कियों को यौन गुलाम बनाकर रखा. ये कमउम्र लड़कियां थीं, जिन्हें नाम दिया गया कंफर्ट वुमन. हर दिन 20 से 40 बलात्कार झेलती इन बच्चियों को एक केमिकल भी दिया जाता, ताकि वे प्रेग्नेंट न हों. नब्बे के दशक में पीड़िताओं ने पहली बार अपनी सच्चाई दुनिया को बताई.
दूसरे विश्व युद्ध को खत्म हुए 7 दशक से ज्यादा बीता, लेकिन जख्म अब भी ताजा हैं. हाल ही में दक्षिण कोरिया ने जापानी सैनिकों के सताए हुए अपने लोगों के लिए भारी-भरकम मुआवजे का एलान किया. इसके बाद भी लोगों में गुस्सा है. वे मानते हैं कि जापान ने तकलीफ दी, तो उसकी भरपाई भी उन्हें ही करनी चाहिए. इस बीच कंफर्ट वुमन का भी जिक्र आ रहा है, जिनसे माफी तक मांगने से जापान कतराता रहा. क्या है ताजा मामला साल 2018 में कोरियाई सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि जापान की दो कंपनियों को साउथ कोरिया के उन पीड़ितों को मुआवजा देना होगा, जिनसे लंबे समय तक जबरन मजदूरी करवाई गई. मामला साल 1910 से लेकर 1945 के बीच का है, जब कोरिया समेत एशिया के कई हिस्सों पर जापान का राज था. तब इस देश ने लोगों पर कई जुल्म किए. बाद में टोक्यो ने माफी तो मांगी लेकिन मुआवजा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. अब चीन और नॉर्थ कोरिया की बढ़ती ताकत को देखते हुए इन दोनों ने दोबारा करीब आने का फैसला लिया. ताजा फैसले को इसी से जोड़ा जा रहा है.
इस तरह हुई कंफर्ट स्टेशनों की शुरुआत सेकंड वर्ल्ड वॉर की शुरुआत में जापान के लाखों सैनिक जंग में उतरे हुए थे. उनके पास खाने-पीने और गोला-बारूद की कोई कमी नहीं थी. कमी थी तो शरीर की जरूरत पूरी करने के लिए लड़कियों की. जापान ने इसका भी तरीका खोजा. उसने कंफर्ट स्टेशन तैयार किए. ये वो इमारतें थीं, जहां खाने-पीने की चीजों के साथ औरतें भी रखी जातीं. ये सेक्स स्लेव थीं, जिन्हें इस आधार पर चुना जाता कि वे यौन तौर पर एक्टिव न रही हों. ऐसे में ज्यादातर बच्चियां ही कंफर्ट स्टेशन पर लाई जाने लगीं.
ऐसा था चुनाव का तरीका आमतौर पर गरीब घर की लड़कियों को टारगेट किया जाता. उन्हें किसी फैक्ट्री में काम के बदले अच्छे पैसों का लालच दिया जाता. परिवार के राजी होते ही लड़कियां ट्रकों में भरकर ऐसी जगहों पर भेज दी जातीं, जहां वे अकेली पड़ जातीं. यहां वे कंफर्ट वुमन कहलातीं, जिनका कोई नाम नहीं, बल्कि एक नंबर होता था. कई बार सैनिक लड़कियों को गांव से जबरन भी उठा लाते थे. कोई उनका विरोध नहीं कर पाता था.
ऑर्गेनाइज्ड तरीके से सेक्स इंडस्ट्री खड़ी हो गई रोज एक-एक लड़की 30 से 40 सैनिकों की जरूरत पूरी करती. विरोध पर मारपीट मामूली बात थी. वैसे कई संस्थाएं मानती हैं कि दूसरे विश्व युद्ध के काफी पहले से ही जापान ने यौन गुलाम रखने शुरू कर दिए थे. यूनाइटेड स्टेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ पीस के मुताबिक साल 1932 से अमेरिका के सामने समर्पण यानी 1945 तक जापान ने बड़े ही संगठित तरीके से पूरी की पूरी सेक्स इंडस्ट्री खड़ी कर दी. इसमें लाखों लड़कियां कोरिया की थीं, तो बहुत सी वियतनाम, फिलीपींस और चीन से भी थीं.
क्या होता था लड़कियों के साथ कंफर्ट वुमन यानी आराम या राहत देने वाली महिला. ये जापानी टर्म ianfu से आया है, जो दो शब्दों से मिलकर बना है- ian यानी राहत और fu यानी महिला. युद्ध के दौरान महिलाओं पर हिंसा के ढेरों वाकये होते हैं, लेकिन जापान ने क्रूरता की सारे हदें पार कर दीं. रेप से सहमी और चीखती हुई लड़कियों का गैंगरेप होता ताकि बाकी लड़कियों को उससे सबक मिल सके. अगर कोई लड़की यौन रोग से ग्रस्त हो जाती तो उसे या तो जला दिया जाता, या बंदूक के कोने से मारकर उसकी जान ले ली जाती क्योंकि सैनिक गुलाम लड़कियों पर गोली भी खर्च नहीं करना चाहते थे.
दिया जाता था इंजेक्शन लड़कियां प्रेग्नेंट न हों, इसके लिए हर हफ्ते उन्हें एक इंजेक्शन दिया जाता. नंबर 606 नाम के इस इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स पर काफी बाद में रिसर्च हुई. इसमें पता लगा कि प्रेग्नेंसी रोकने के नाम पर दिए जा रहे इस केमिकल ने लाखों लड़कियों की सेहत खत्म कर दी. इंजेक्शन में डाला जाता सेल्वरर्सन नाम का केमिकल एक ऑर्गेनोऑर्सेनिक कंपाउंड है, जो पेनिसिलिन की खोज से पहले सिफलिस से जूझते मरीजों को दिया जाता था. हर थोड़े दिन में इस जहरीले केमिकल की मात्रा शरीर में जाने के ढेरों साइड इफेक्ट हैं, जिसमें से कुछ हैं वजाइनल ब्लीडिंग, पेट में लगातार दर्द, वजन कम या ज्यादा होना, उल्टियां होना और फर्टिलिटी खत्म हो जाना.

लेकिन अब ये कहानी उल्टी घूमने लगी है और हो ये रहा है कि अमेरिका और चीन जैसे देशों ने अमेरिका से जो US BONDS खरीदे थे, उन्हें इन देशों ने बेचना शुरू कर दिया है और इन्हें बेचकर भारत और चाइना को जो पैसा मिल रहा है, उससे वो सोना खरीद रहे हैं और क्योंकि दुनिया के अलग अलग केंद्रीय बैंकों द्वारा बड़ी मात्रा में सोना खरीदा जा रहा है इसलिए सोने की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि हो रही हैं.

इस वीडियो में जानिए कि दुनिया में अमेरिकी डॉलर को लेकर कौन सा नया आर्थिक परिवर्तन होने वाला है और इसका आपके सोने-चांदी के निवेश पर क्या प्रभाव पड़ेगा. डॉलर की स्थिति में बदलाव ने वैश्विक बाजारों को हमेशा प्रभावित किया है और इससे निवेशकों की आर्थिक समझ पर भी असर पड़ता है. इस खास रिपोर्ट में आपको विस्तार से बताया गया है कि इस नए भूचाल के कारण सोने और चांदी के दामों में क्या संभावित बदलाव आ सकते हैं तथा इससे आपके निवेश को कैसे लाभ या हानि हो सकती है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिटेन के पीएम की मेजबानी करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून तभी सच में असरदार हो सकता है जब सभी देश इसका पालन करें. राष्ट्रपति शी ने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि अगर बड़े देश ऐसा करेंगे नहीं तो दुनिया में जंगल का कानून चलेगा. विश्व व्यवस्था जंगल राज में चली जाएगी.

ईरान की धमकियों के जवाब में अमेरिका ने मध्य-पूर्व में अपने कई सहयोगियों के साथ सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है. यह युद्धाभ्यास US एयर फोर्सेज सेंट्रल (AFCENT) द्वारा आयोजित किया गया है, जो कई दिनों तक चलेगा. इस युद्धाभ्यास की घोषणा 27 जनवरी को हुई थी और यह अभी भी जारी है. माना जा रहा है कि यह अभ्यास अगले दो से तीन दिनों तक चलेगा. इस प्रयास का मकसद क्षेत्र में तनाव के बीच सैन्य तैयारियों को बढ़ाना और सहयोगियों के साथ सामरिक तालमेल को मजबूत करना है.

कोलंबिया और वेनेज़ुएला की सीमा के पास एक जेट विमान अचानक लापता हो गया. यह विमान फ्लाइट नंबर NSE 8849 थी जो कुकुटा से ओकाना की ओर जा रही थी. इस विमान ने सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर उड़ान भरी थी लेकिन लैंडिंग से पहले ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. राडार से इस विमान का अचानक गायब होना चिंता का विषय है.

वेनेजुएला में मिली बड़ी कामयाबी के बाद अब डॉनल्ड ट्रंप का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है। कूटनीति के गलियारों में चर्चा है कि ट्रंप के मुंह 'खून लग गया है' और अब उनकी नज़रें क्यूबा और ईरान पर टिक गई हैं... और अब वो कह रहे हैं- ये दिल मांगे मोर...। ट्रंप की रणनीति अब सिर्फ दबाव तक सीमित नहीं है, बल्कि वे सीधे सत्ता परिवर्तन के खेल में उतर चुके हैं। क्या क्यूबा और ईरान ट्रंप की इस 'मोमेंटम' वाली कूटनीति का मुकाबला कर पाएंगे?







