
कौन कर रहा बच्चों का ब्रेनवॉश? लड़की ने खोले राज, जेंडर चेंज करवा बनी लड़का, पछतावे के बाद फिर करा रही ऑपरेशन
AajTak
उसने कहा कि वो परेशान थी और अपनी जिंदगी बचाना चाहती थी. उसने ट्रांसजेंडर हैशटैग से जुड़े वीडियो देखना शुरू कर दिया, जिनपर करोड़ो व्यूज होते थे.
ये लड़की 13 साल की उम्र में ड्रग्स या शराब नहीं बल्कि किसी और चीज के इन्फलुएंस में थी. जिससे उसकी जिंदगी तबाह हो गई. ये लड़की पैदा भी लड़की के तौर पर ही हुई थी. मगर उसने जेंडर चेंज करवाया और लड़का बन गई. फिर उसे पछतावा होने लगा, जिसके बाद अब वो एक बार फिर पहले की तरह लड़की बन रही है. उसने कहा कि टिकटॉक पर वीडियो देखकर उसे लगने लगा था कि वो ट्रांसजेंडर है. जबकि असल में ऐसा कुछ नहीं था. 16 साल की ये लड़की अमेरिका के मोंटाना में रहती है.
इसका नाम एस्क्रिज है. उसका कहना है, 'मैंने टिकटॉक पर इन्फ्लुएंसर्स के वीडियो देखे, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे जेंडर चेंज करवाने से उनकी जिंदगी बच गई.' उसने कहा कि वो 12 साल की उम्र में डिप्रेशन से जूझ रही थी. उसने समय बिताने के लिए टिकटॉक देखना शुरू कर दिया. उसने कहा कि वो परेशान थी और अपनी जिंदगी बचाना चाहती थी. उसने ट्रांसजेंडर हैशटैग से जुड़े वीडियो देखना शुरू कर दिया, जिनपर करोड़ो व्यूज आते थे. एस्क्रिज ने कहा कि उसकी टाइमलाइन पर आने वाले वीडियो ने जेंडर बदलवाने के लिए उसका ब्रेनवॉश किया है.
माता पिता को था शक
एस्क्रिज के पिता सियान और मां डैरसी का कहना है कि उन्हें शक था कि उनकी बेटी ट्रांसजेंडर है. हालांकि उन्होंने उसके फैसले में उसका साथ दिया, जिसमें वो पुरुष बनकर रहना चाहती थी. वो कोरोना वायरस महामारी के वक्त घर पर ही ज्यादा रहती थी और वीडियो देखती थी. उसने महामारी खत्म होने के बाद इस बारे में बताया. वीडियो में इन्फ्लुएंसर बोलते थे कि जेंडर बदलवाने के बाद से वो खुश हैं. एस्क्रिज को उसके माता पिता ने ऐसा कराने से मना भी किया लेकिन वो नहीं मानी.
लड़कियों की तरह रहना पसंद
उसने कहा कि वो हमेशा से ही लड़कियों की तरह रहती थी. उसे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. लेकिन जब जेंडर बदलवाने का फैसला लिया, तो माता पिता को ये सही नहीं लिया, लेकिन फिर भी उन्होंने साथ दिया. उसने कहा कि ये सब उसे अप्राकृतिक लगा. उसे अपनी नई आवाज और शरीर के बाल पसंद नहीं आ रहे थे. उसे अपना एक लड़की होना याद आने लगा. फिर एक रात सपना आया, जिसमें उसने खुद को लड़की की तरह देखा.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











