कोविड के दौर में विश्व की सबसे सुरक्षित जगह है Vermont, आप भी जानिए इसके पीछे का कारण
ABP News
अमेरिकी राज्य वर्मोंट कोविड-19 के मामले में अमेरिकी की सबसे सुरक्षित जगह है. यह 12 साल से ऊपर 82 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की कम से एक खुराक ले ली है.
वर्मोंट (Vermont) अमेरिका का एक राज्य है. न्यू इंग्लैंड इलाकों वाला यह राज्य बर्नी सेंडर्स, मैपल सीरप और बेन एंड जैरी आइसक्रीम के लिए विख्यात है. लेकिन अब इस राज्य ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस के मामले में विश्व की सबसे सुरक्षित जगह है क्योंकि यह राज्य अमेरिका में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला राज्य बन गया है. अमेरिका के दूसरे सबसे कम आबादी वाले इस राज्य में वैक्सीन लगाने वाली उम्र के 80 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. यहां के लोगों में सामुदायिक सहयोग की भावना अधिक है. 82 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन हेल्थ कमिश्नर मार्क लेविनी Mark Levine ने कहा, इस राज्य में हुए वैक्सीनेशन ने इसे अमेरिका का सबसे सुरक्षित राज्य बना दिया. संभवतः यह जगह दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह है. मार्क अमेरिकी महामारी सलाहकार Anthony Fauci की टीम में काम कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तरी-पूर्वी ग्रामीण इलाकों वाले इस राज्य में 12 साल या इससे ऊपर के 82 प्रतिशत लोगों ने कम से कम वैक्सीन की एक खुराक अवश्य ले ली है जबकि अमेरिका में औसतन 64 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की कम से कम एक खुराक अब तक ली है. यानी अमेरिकी औसत से बहुत ज्यादा लोगों ने वर्मोंट में वैक्सीन ली है.More Related News