
कोरोना से चीन की इकोनॉमी धड़ाम! विकास दर पर बड़ी चोट, ड्रैगन उठा सकता है ये कदम
AajTak
कोविड की मार से चीन की अर्थव्यवस्था अभी तक उबर नहीं पाई है. चीन की सरकार ने इस साल के लिए विकास दर के लक्ष्य में कटौती की है. पिछले साल भी चीन का आर्थिर मोर्चे पर बेहद की खराब प्रदर्शन रहा था.
कोविड ने चीन की इकोनॉमी (China Economy) को बुरी तरह से झकझोरा है. इस वजह से चीन के आर्थिक विकास दर के लक्ष्य में कटौती देखने को मिल रही है. चीन ने इस साल के लिए मामूली पांच फीसदी का आर्थिक विकास दर का लक्ष्य तय किया है. सरकार के एक वर्किंग रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC) ने अपने वार्षिक संसदीय सत्र को किक-ऑफ किया. इस वर्ष के पांच फीसदी का तय लक्ष्य उम्मीद से कम है, क्योंकि पॉलिसी सोर्स ने हाल ही में न्यूज एजेंसी रायटर्स को बताया था कि इकोनॉमी ग्रोथ लक्ष्य की सीमा 6 फीसदी तक निर्धारित की जा सकती है.
आर्थिक स्थिरता को प्राथमिकता
रिपोर्ट में मौजूदा प्रीमियर ली केकियांग ने कहा कि आर्थिक स्थिरता को प्राथमिकता देना आवश्यक था. इस वर्ष लगभग 12 मिलियन शहरी रोजगार सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जो पिछले वर्ष के कम से कम 11 मिलियन के लक्ष्य से अधिक था. चीन के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में पिछले साल सिर्फ तीन फीसदी की वृद्धि हुई थी. पिछले एक दशक में इकोनॉमी ग्रोथ के मोर्चे पर चीन का ये पिछले चार दशक में सबसे खराब प्रदर्शन था. चीन की सरकार ने कोविड को लेकर कड़े प्रतिबंध लगाए थे. इसकी वजह से वहां आर्थिक गतिविधियां सुस्त पड़ गई थीं.
सरकारी बजट घाटा
रिपोर्ट के अनुसार, ली ने सरकारी बजट घाटे का लक्ष्य GDP का 3.0 फीसदी निर्धारित किया. ये पिछले वर्ष के लगभग 2.8 फीसदी के लक्ष्य से बढ़ा है. माना जा रहा है कि इस साल के संसदीय सत्र में सरकार बड़े फेरबदल लागू करने वाले फैसलों का ऐलान कर सकती है. क्योंकि आर्थिक मोर्चे पर चीन अभी भी मुश्किलों का सामना कर रहा है. कोविड से प्रभावित अपनी इकोनॉमी को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश में चीन की सरकार जुटी हुई है.
ली केकियांग पर बड़ी जिम्मेदारी













