कोरोना संकट में मुनाफाखोरी: CT स्कैन के लिए वसूल रहा था मनमाने दाम, पुलिस ने यूं किया बेनकाब
AajTak
सरकार की ओर से CT स्कैन के लिए दाम निर्धारित किए गए हैं. लेकिन यह सेंटर सरकार के निर्देश को दरकिनार कर अपनी चला रहा था. सेंटर के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत होने से पहले तक सेंटर की ओर से 900 लोगों से CT स्कैन के लिए अधिक दाम वसूले जा चुके थे.
कोरोना महामारी से हर तरफ त्राहि-त्राहि है. लेकिन ऐसी हालत में भी कुछ मुनाफाखोर लोगों की जरूरत का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे. पुणे के पास ससवाड से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक हेल्थकेयर सेंटर की ओर से CT (कम्प्युटराइज्ड टोमोग्राफी) स्कैन के लिए लोगों से मनमाने दाम वसूले जा रहे थे. सरकार की ओर से CT स्कैन के लिए दाम निर्धारित किए गए हैं. लेकिन यह सेंटर सरकार के निर्देश को दरकिनार कर अपनी चला रहा था. सेंटर के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत होने से पहले तक सेंटर की ओर से 900 लोगों से CT स्कैन के लिए अधिक दाम वसूले जा चुके थे. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सेंटर पर जाकर असलियत का पता किया, साथ ही शिकायत को SDM के पास भेजा.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.