
कोटा से भागा कोचिंग छात्र मथुरा में मिला, नीट की कर रहा था तैयारी, होगी काउंसिलिंग
AajTak
गुमशुदा छात्र ने कोटा छोड़़ने के बाद अपने मित्रों व परीचितों से कोई संपर्क नहीं किया था. उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था. यही नहीं, इस दौरान उसने अपने बैंक खाता व सोशल मीडिया अकाउंट का भी उपयोग नहीं किया. इसलिए उसे खोज पाना काफी मुश्किल हो गया था.
कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र से तीन दिन से लापता कोचिंग छात्र को मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने सोमवार को मथुरा जीआरपी की मदद से दस्तयाब किया है. टीम ने छात्र को बुधवार को कोटा लाकर जवाहर नगर पुलिस के हवाले किया. कोटा सिटी एसपी डॉ.अमृता दूहन ने बताया कि 28 अप्रैल को डिकैन जिला नीमच एमपी निवासी फरियादी ने जवाहर नगर पुलिस थाने पर रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया था कि उसका 17 वर्षीय पुत्र जो तलमंडी के हॉस्टल में रहकर निजी कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था. 28 अप्रैल को रात्रि में वार्डन व हॉस्टल मालिक को बिना बताए रूम से निकल गया. उसका मोबाइल भी बंद है. रिपोर्ट पर जवाहर नगर पुलिस ने धारा 363 आईपीसी में प्रकरण दर्ज किया और तलाश प्रारंभ की.
सुबह 4:00 बजे दिल्ली की ट्रेन से जाने के मिले थे साक्ष्य
छात्र के संबंध में तकनीकी आसूचना संकलन की एवं उक्त छात्र के 29 अप्रैल को सुबह 4:00 बजे कोटा जंक्शन पर आकर कोटा से दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन में बैठकर जाने के साक्ष्य प्राप्त किए. गुमशुदा छात्र ने मित्रों व परीचितों से कोई संपर्क नहीं किया और मोबाइल भी बंद कर लिया. बैंक खाता व सोशल मीडिया अकाउंट का भी उपयोग नहीं किया, कांस्टेबल दिनेश ने स्वयं के निजी संपर्कों से छात्र के मथुरा स्थित प्रेम मंदिर एवं वृंदावन होने की तस्दीक कर्रवाई एवं मुखबिरो एवं मथुरा पुलिस व जीआरपी से सहयोग प्राप्त किया. दिनेश ने छात्र की गतिविधियों पर निगरानी रखवाई एवं 30 अप्रैल को छात्र के रेलवे स्टेशन मथुरा के बाहर घूमते हुए के साक्ष्य मिलने पर जीआरपी मथुरा से संपर्क किया और छात्र को दस्तयाब करवाया छात्र को मंगलवार को मथुरा से दस्ताव किया और फिर रात को कोटा लाया गया.
छात्र के पिता ने कहा कि बेटा लापता होने के बाद नीमच से पूरा परिवार कोटा आ गया था. अब बेटे के दस्ताव होने के बाद सभी परिवारजन खुश है. थानाधिकारी गोपाल लाल ने बताया कि बालक से काउंसलिंग करने पर सामने आया कि पढ़ाई को लेकर काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था इस वजह से कोटा छोड़ कर गया था. छात्र की बाल कल्याण समिति में भी उक्त छात्र की काउंसलिंग होगी.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









