
कोटा: चटाई ठीक से नहीं बिछाई तो 5वीं की छात्रा को टीचर ने पीटा-टूटा हाथ, शिक्षा मंत्री के निर्देश पर FIR दर्ज
AajTak
घटना के बारे में जानने के बाद शिक्षा मंत्री दिलावर ने 10 वर्षीय छात्रा को जन शिकायत निवारण कैंप में बुलाया. अधिकारियों ने कहा कि सरपंच आबिद खान छात्रा को कैंप में लाए और पूरी घटना बताई. छात्रा के अनुसार, क्लास रूम में चटाई ठीक से नहीं बिछाने पर टीचर अजीज ने उसकी पिटाई कर दी जिससे उसका हाथ टूट गया.
राजस्थान के कोटा में एक स्कूल टीचर की मार से 5वीं क्लास की छात्रा (उम्र 10 वर्ष) का हाथ टूट गया. बताया जा रहा है कि क्लास रूम में चटाई ठीक से नहीं बिछाने पर टीचर ने 10 साल की बच्ची को डंडे से पीटा था. इस घटना की जानकारी के मिलने के बाद राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश के बाद टीचर के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.
घटना मोदक थाना क्षेत्र के तेलिया खेड़ी में सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है. शनिवार को हुई इस घटना के संबंध में टीचर अब्दुल अजीज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग ने भी टीचर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
यह मामला तब सामने आया जब असकली ग्राम पंचायत के सरपंच आबिद खान (जहां छात्रा रहती है) शनिवार शाम एक जन शिकायत निवारण कैंप में पहुंचे थे. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र रामगंज मंडी के जुल्मी गांव में एक जन शिकायत निवारण कैंप में राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को इसकी जानकारी दी.
घटना के बारे में जानने के बाद शिक्षा मंत्री दिलावर ने 10 वर्षीय छात्रा को जन शिकायत निवारण कैंप में बुलाया. अधिकारियों ने कहा कि सरपंच आबिद खान छात्रा को कैंप में लाए और पूरी घटना बताई. छात्रा ने बताया कि क्लास टीचर अजीज ने उसे चटाई बिछाने के लिए कहा लेकिन उन्हें लगा कि छात्रा ने उनकी बात नहीं सुनी. फिर टीचर ने कथित तौर पर डंडे से मारा, जिससे छात्रा का हाथ टूट गया.
मंत्री के निर्देश पर, अजीज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 126 (2) (गलत तरीके से रोकना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई और जांच शुरू की गई. मोडक स्टेशन हाउस ऑफिसर योगेश शर्मा ने कहा कि छात्रा को रविवार सुबह मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने कहा कि टीचर से अभी तक पूछताछ नहीं की गई है. हालांकि मंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने भी टीचर अजीज के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










