
'कोई क्रिमिनल पैदा करने से अच्छा है कि...' महिला ने खुद अबॉर्ट कराई 6 माह की प्रेग्नेंसी
AajTak
हाल में चीन की एक महिला ने अपने 6 माह के गर्भ को गिराने का फैसला किया. यानी पहले तो वह मां बनना चाहती थी लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि उसने बच्चे को अबोर्ट करा दिया. इसके पीछे का कारण जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
देश दुनिया में कई बार लोग अनचाही प्रेग्नेंसी को खत्म करने के लिए गर्भपात कराते हैं. अधिकतर मामलों में शादी से पहले प्रेग्नेंट हो जाने या जिम्मेदारियों से दूर भागने की स्थिति में लोग ऐसा करते हैं. लेकिन हाल में चीन की एक महिला ने अपने 6 माह के गर्भ को गिराने का फैसला किया. यानी पहले तो वह मां बनना चाहती थी लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि उसने बच्चे को अबोर्ट करा दिया.
अजन्मे बच्चे में था XYY सिंड्रोम
दरअसल, उसे प्रीनेटल चेकअप में पता चला कि उसके अजन्मे बच्चे में XYY सिंड्रोम है. ये एक जेनेटिक कंडीशन है जिसे क्रिमिनल बिहेवियर से जोड़ा गया है. यानी कथित तौर पर कई लोग ऐसा मानते हैं कि ऐसी जेनेटिक कंडीशन वाले बच्चे गुस्सैल, हिंसक और अपराधिक प्रवृति के होते हैं. महिला के लिए भी अबॉर्शन का यही कारण था कि अपराधी को पैदा करने से अच्छा मार दिया जाए.
सोशल मीडिया पर दिखाई प्रीनेटल रिपोर्ट
SCMP की रिपोर्ट के अनुसार बीते 14 जुलाई को, दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत की छह महीने की गर्भवती जिउजिउ ने डॉयिन पर अपनी प्रीनेटल रिपोर्ट शेयर की, जिसमें लिखा था कि उसके बच्चे में ये सिंड्रोम होने की अत्यधिक संभावना है. इसे जैकब सिंड्रोम के रूप में भी जाना जाता है, यह स्थिति बच्चे को एक एक्स्ट्रा Y क्रोमोजोम दे देती है. XYY सिंड्रोम एक जेनेटिक कंडीशन है जो विशेष रूप से पुरुषों में पाई जाती है.
क्या कहते हैं एम्ब्रियोलॉजिस्ट?

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











