
कोई कंप्यूटर के तीर में उलझा तो किसी के छूटे सवाल... बिहार में शिक्षकों के लिए चुनौती बनी सक्षमता परीक्षा
AajTak
बिहार में शिक्षकों के लिए आयोजित हो रही सक्षमता परीक्षा कंप्यूटर पर ली जा रही है. ऐसे में कई ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने कभी कंप्यूटर का इस्तेमाल ही नहीं किया है. आइए जानते हैं पटना के शिक्षकों ने इसे लेकर क्या कुछ कहा.
बिहार में 52 कंप्यूटर केंद्रों पर आयोजित की जा रही सक्षमता परीक्षा शिक्षकों के लिए एक चुनौती बन गई है. कई शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने कभी कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं किया है. ऐसे में सभी प्रश्नों का उत्तर देने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिहार के पटना जिले के भूतनाथ इलाके में 26 फरवरी को सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस दौरान आजतक की टीम से बातचीत में टीचर्स ने बताया कि पेपर कैसा रहा.
माउस और कर्सर चलाने में 25 सवाल छूट गए
ढाई घंटे चली इस परीक्षा से काफी उम्मीदवार नाराज थे. किसी ने कहा पेपर बहुत ही ज्यादा कठिन था तो किसी ने कहा कंप्यूटर सही से चलाने में ही सारा समय निकल गया. इसी बीच बिहार की एक शिक्षिका ने बताया कि कंप्यूटर की वजह से उनके 25 सवाल छूट गए. उन्होंने कहा कि पेपर बहुत टफ था, मामूली नहीं था. हमें सबसे ज्यादा परेशानी हुई तीर चलाने में, तीर भाग जाता था उसको लात-लाते 25 सवाल छूट गए. हमें पेपर आता है लेकिन बना नहीं पाए, यही करने में सारा टाइम वेस्ट हो गया.
एक शिक्षक ने पेपर को ही बताया गलत
एक और शिक्षक मे कहा कि परीक्षा तो ठीक गई है पेपर बीपीएससी से भी ज्यादा हाई था. यहां उससे ज्यादा टफ पेपर था. मैं हिंदी का टीचर हूं कई प्रश्न पेपर में गलत भी आए हैं. प्रश्न का जो सही उत्तर है वह ऑप्शन में था ही नहीं. वहीं, दूसरे ने कही कि हमने कंप्यूटर कभी चलाया नहीं है तो अब देखा जाएगा क्या होगा. वहीं, कई शिक्षक ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि पेपर काफी अच्छा आया था, जिसने तैयारी पूरी की होगी वो पास कर जाएगा.
6 मार्च होगा परीक्षा का आयोजन

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











