
कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में भारत का मान बढ़ाएगा मिठाई विक्रेेता का बेटा, हालातों के चलते पिता ने छोड़ दिया था खेलना
AajTak
16 साल की उम्र में, अर्जुन कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इतनी कम उम्र में अर्जुन ने वो हासिल कर लिया है जिसका कई लोग सपना देखते हैं. खेलों का सातवां संस्करण 4 से 6 अगस्त, 2023 तक पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद और टोबैगो में होगा.
16 साल की उम्र में, अर्जुन कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इतनी कम उम्र में अर्जुन ने वो हासिल कर लिया है जिसका कई लोग सपना देखते हैं. कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स 2023 के लिए दो सप्ताह से भी कम समय बचा है. इस बार खेलों का सातवां संस्करण 4 से 6 अगस्त, 2023 तक पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद और टोबैगो में होगा. अर्जुन भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी कर रहे हैं. आइए जानते हैं कौन है 12वीं के छात्र अर्जुन किस खेल में हैं माहिर.
वर्तमान में मॉडर्न पब्लिक स्कूल, शालीमार बाग में पढ़ रहा अर्जुन 12वीं कक्षा का छात्र है. भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) खिलाड़ी के रूप में उनकी यात्रा 12 साल की उम्र में शुरू हुई जब उन्होंने बिना सोचे-समझे इस खेल को अपना लिया. उस समय, अर्जुन इस बात से अनजान थे कि यह आकस्मिक खोज एक जुनून बन जाएगी, जिससे आगे चलकर उन्हें इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 15 साल की उम्र में, उन्होंने चौथी एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और भाला फेंक में रजत पदक जीता. अर्जुन भारत के अंडर-18 लड़कों के भाला फेंक वर्ग में शीर्ष स्थान पर हैं और राष्ट्रमंडल देशों में तीसरे स्थान पर हैं. अर्जुन भारत के अंडर-18 लड़कों के भाला फेंक वर्ग में शीर्ष स्थान पर हैं.
राष्ट्रमंडल युवा खेलों की तैयारी 16 साल का यह खिलाड़ी पूरी लगन से कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी कर रहा है. इस साल की शुरुआत से, अर्जुन अपने चरम प्रदर्शन को हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम का पालन कर रहे हैं.
बनाया ये रूटीन अर्जुन के लिए पढ़ाई और अभ्यास के बीच तालमेल बैठाना कठिन है. लेकिन, 12वीं कक्षा के छात्र का मानना है कि यदि आपके पास स्पष्ट लक्ष्य है तो कुछ भी असंभव नहीं है. इंडिया टुडे से बातचीत में अर्जुन ने कहा कि मैंने एक टफ रूटीन का पालन किया जिसमें समय पर अभ्यास सत्र और कक्षाओं में भाग लेना शामिल है। वह रोजाना तीन से चार घंटे प्रैक्टिस करते हैं और दो घंटे सेल्फ स्टडी करते हैं.
ऐसे रखते हैं तनाव को दूर अपनी बिजी दिनचर्या में तनावमुक्त होना जरूरी है. अर्जुन के लिए, योग और ध्यान तनाव मुक्ति की कुंजी बन गए. योग और ध्यान के अलावा, अर्जुन के प्रशिक्षण में नियमित मालिश और भौतिक चिकित्सा भी शामिल है. अर्जुन कहते हैं कि योग और ध्यान-अभ्यास मुझे अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करते हैं. यह मुझे सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को खत्म करने में मदद करता है. अर्जुन की सबसे बड़ी प्रेरणा उनके पिता रमाकांत हैं, जो दिल्ली में मिठाई विक्रेता हैं. उनके पिता भी डिस्कस थ्रो वर्ग के खिलाड़ी थे.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









