
कैसे बचाएं RO वाटर प्यूरीफायर से बर्बाद हो रहा पानी? रोजाना 90 लीटर बचाने वाली MBBS डॉ. राखी से जानें
AajTak
आरओ वाटर प्यूरीफायर करीब तीन लीटर पानी में से एक लीटर ही साफ पानी देता है, जबकि बाकी बर्बाद हो जाता है. बिजनौर की एमबीबीएस डॉक्टर राखी आनंद रोजाना न सिर्फ 90 लीटर पानी सीधा बर्बाद होने से बचा रही हैं, बल्कि उसे दूसरे कामों में इस्तेमाल करने का रास्ता निकाला है.
आज शहरों और यहां तक कि गांवों में भी पीने के साफ पानी के लिए आरओ वाटर प्यूरीफायर की मांग तेजी से बढ़ी रही है. लगभग हर घर में आरओ वाटर प्यूरीफायर लगाए जा रहे हैं. आरओ वाटर प्यूरीफायर करीब तीन लीटर पानी में से एक लीटर ही साफ पानी देता है, जबकि बाकी बर्बाद हो जाता है. पीने और खाना पकाने के लिए अगर 30 से 35 लीटर आरओ ताजे पानी का उपयोग करता है और यह तीन गुना (35x3) 105 लीटर पानी दिखाता है जो आरओ वाटर प्यूरीफायर द्वारा छोड़ा जाता है, इस पानी को अधिकांश घरों से सीवेज में फेंक दिया जाता है. लेकिन एमबीबीएस डॉ. राखी आनंद अग्रवाल रोजाना 90 लीटर से अधिक वेस्ट वाटर बचाती हैं.
राखी को कहां से मिली प्रेरणा? एमबीबीएस डॉ. राखी ने इंडिया टुडे को बताया कि एक दिन वह रसोई में खड़ी थीं और उनकी नौकरानी ने एक पानी की बोतल में आरओ का ताजा पानी भर दिया. तब उन्होंने देखा कि आरओ प्यूरीफायर से निकलने वाले ताजे पानी की स्पीड आरओ प्यूरीफायर से निकलने वाले वेस्ट पानी की तुलना में बहुत कम थी. फिर डॉ. राखी ने गूगल पर काफी रिसर्च किया कि कैसे इस बर्बाद हो रहे पानी को फिर से इस्तेमाल किया जा सके. क्या इसका फिर इस्तेमाल कर सकते हैं?
उन्होंने आरओ से बर्बाद पानी के री-साइकिल के बारे में डिटेल्स जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरनेट पर कई आर्टिकल पढ़े और रिसर्च के बाद, इस बर्बाद हो रहे पानी को बचाने और कई कामों फिर से इस्तेमाल करने का फैसला लिया.
RO प्यूरीफायर द्वारा छोड़े गए पानी का कैसे इस्तेमाल करती हैं डॉ. राखी? इंडिया टुडे ने डॉ. राखी से पूछा कि आप आरओ वाटर प्यूरीफायर से निकलने वाले अपशिष्ट पानी का उपयोग कैसे करती हैं. उन्होंने कहा कि वह इस अपशिष्ट पानी का उपयोग अपने घर में फर्श साफ करने, पौधों को पानी देने, एम्बुलेंस और कारों को धोने के साथ-साथ बर्तन साफ करने में भी करती हैं. इस तरह वे रोजाना 90 लिटर पानी फिर से इस्तेमाल कर बचा लेती हैं. आप भी डॉ. राखी की तरह इस पानी को फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










