
कैलिफोर्निया में बिल्डिंग की छत से टकराया प्लेन, 2 की मौत, 15 घायल
AajTak
हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल हो बताए जा रहे हैं. सामने आए फुटेज में गोदाम की छत में बने एक छेद से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया, जहां प्लेन दोपहर करीब 2:15 बजे बिल्डिंग से टकराया था.
दक्षिणी कैलिफोर्निया में गुरुवार, 2 जनवरी को एक प्लेन क्रैश का मामला सामने आया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक छोटा प्लेन फर्नीचर गोदाम की छत से टकरा गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल हो बताए जा रहे हैं. सामने आए फुटेज में गोदाम की छत में बने एक छेद से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया, जहां प्लेन दोपहर करीब 2:15 बजे बिल्डिंग से टकराया था. इसके साथ ही, हादसे वाली जगह पर अग्निशमन कर्मी पहुंचे और घायलों का रेस्क्यू किया.
हादसे के बाद मौके पर आग लग गई. आग ने गोदाम को नुकसान पहुंचाया, जिसमें सिलाई मशीनें और कपड़ा स्टॉक रखा हुआ था. दरवाजे पर लगे साइन के मुताबिक, इमारत में फर्नीचर अपहोल्स्ट्री बनाने वाली कंपनी Michael Nicholas Designs काम करती थी.
AP की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया. वेल्स ने बताया कि यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि यह किस प्रकार का विमान था या घायल हुए लोग विमान में थे या जमीन पर.
उड़ान भरने एक मिनट बाद हादसा
फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware ने बताया है कि चार सीटों वाला, सिंगल इंजन वाला विमान उड़ान भरने के करीब एक मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
सड़क के उस पार स्थित व्हील निर्माता Rucci Forge के सुरक्षा कैमरे के फुटेज में एक भयंकर विस्फोट और काले धुएं का एक बड़ा गुबार दिखाई देता है, जब विमान अपनी तरफ झुकी हुई इमारत में टकराता दिखाई देता है.

बांग्लादेश के प्रमुख आंदोलनकारी शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत के बाद ढाका में हिंसक प्रदर्शन भड़क उठे. प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख अखबारों के दफ्तरों पर हमला किया और आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग और भारत के खिलाफ नारे लगाए. हादी की मौत के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शोक घोषित कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के मस्कट शहर में भारतीय समुदाय से मिले और संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत और ओमान के बीच गहरा रिश्ता है जो 70 वर्षों से मजबूत है. मोदी ने यह भी बताया कि दोनों देश मैत्री पर्व मना रहे हैं जो उनके स्थायी सम्बंधों का प्रतीक है. प्रधानमंत्री ने भारत-ओमान के बीच मित्रता को पक्के दोस्ती के रूप में बताया और कहा कि ये रिश्ते दोनों देशों के लिए लाभकारी हैं.

पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच सऊदी अरब और यूएई जैसे खाड़ी देशों में भीख मांगने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या बढ़ रही है. सऊदी अरब ने भीख मांगने के आरोप में 56,000 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को निर्वासित किया है, जबकि पाकिस्तान ने 66,154 यात्रियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालकर विदेश जाने से रोका है.

'मैं उसके ऊपर कूद गया और...' बॉन्डी बीच हमले में शूटर से भिड़े भारतीय मूल के युवा ने बताई पूरी घटना
14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए इस्लामिक स्टेट से प्रेरित आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत और 40 से अधिक घायल हुए. हमले में हैदराबाद निवासी साजिद अकरम और उसके बेटे नावीद अकरम ने अंधाधुंध फायरिंग की. भारतीय मूल के 34 वर्षीय अमनदीप सिंह-बोला ने हमलावर को काबू में करने में अहम भूमिका निभाई, जिससे और जानें बच सकीं.









