
केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत पर क्यों मेहरबान हुए दिल्ली के एलजी सक्सेना?
AajTak
दिल्ली के उपराज्यपाल के निर्देश पर आज मंत्री कैलाश गहलोत ने झंडारोहण किया, जबकि अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि आतिशी ये काम करें. तो क्या समझा जाए कि एलजी वीके सक्सेना वेवजह आम आदमी पार्टी को परेशान कर रहे थे? आखिर बीजेपी को इससे क्या फायदा होने वाला है?
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल के बदले परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को झंडा फहराया. अरविंद केजरीवाल के जेल में रहने के चलते उनकी ओर से यह सूचना आई थी कि दिल्ली सरकार की ओर से उनकी अनुपस्थिति में दिल्ली सरकार की वरिष्ठ मंत्री आतिशी झंडारोहण करेंगी. पर एलजी विनय सक्सेना ने आतिशी को अनुमति न देकर कैलाश गहलोत को इसके लिए चुन लिया. इस सबंध में जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन कुमार चौधरी ने तर्क दिया था कि मुख्यमंत्री के निर्देश कानूनी रूप से अवैध हैं, जिन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता.जेल नियमों के अनुसार इसकी इजाजत नहीं है.
समझा जा रहा था कि इस फैसले से आम आदमी पार्टी में कुछ तनाव का माहौल बन सकता है. पर पार्टी ने परिपक्वता दिखाते हुए झंडारोहण के अवसर पर पूरी एकता दिखाई. झंडारोहण के दौरान कैबिनेट मंत्री आतिशी, गोपाल राय, भारद्वाज और इमरान हुसैन की मौजूदगी इसका गवाह थी. दूसरी ओर गहलोत ने भी अपने भाषण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की . उन्होंने भरसक यह जताने की कोशिश की उनके नेता केजरीवाल हैं और हमेशा वही रहेंगे. अब सवाल उठता है कि आखिर एलजी वीके सक्सेना को दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को झंडारोहण करने से मना करके क्या हासिल हुआ? देखा जाए तो दिल्ली में उनके इस फैसले से बीजेपी की किरकिरी ही हुई. पर इतने बड़े स्तर पर राजनीति को समझना इतना आसान नहीं होता. सक्सेना भी अनुभवी खिलाड़ी हैं. उनके कदम को हल्के में नहीं लिया जा सकता. आइये देखते हैं कि उन्होंने कैलाश गहलोत पर ये मेहरबानी क्यों दिखाई होगी?
1-क्या सिर्फ अच्छे संबंधों के चलते
नजफगढ़ से विधायक गहलोत को 2017 में कपिल मिश्रा की जगह मंत्री बनाया गया था. मिश्रा केजरीवाल और पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे. पिछले कुछ वर्षों में गहलोत की आम आदमी पार्टी सरकार में एक गंभीर नेता के तौर उपस्थिति रही है और उन्हें सीएम के भरोसेमंद व्यक्ति के रूप में भी देखा जाता रहा है. इंडियन एक्सप्रेस लिखता है कि पिछले कुछ दिनों में गहलोत ने कई मौकों पर सक्सेना के साथ मंच साझा किया था. बीते मंगलवार को भी बहुस्तरीय इलेक्ट्रिक बस डिपो के शिलान्यास समारोह में सक्सेना मुख्य अतिथि थे और उनके साथ गहलोत भी थे. इससे पहले, सक्सेना उस समारोह में भी शामिल हुए जहां नई बसें दिल्ली के बेड़े में शामिल की गईं. आम आदमी पार्टी के अन्य नेता एलजी सक्सेना के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं पर कैलाश गहलोत हमेशा उन्हें यथोचित सम्मान देते रहे हैं. हो सकता है कि इस कारण एलजी ने उन्हें यह मौका दिया हो. पर आतिशी का नाम काटकर कैलाश गहलोत को मौका देने का वजह इतना सिंपल नहीं हो सकता .
2-क्या पार्टी तोड़ने की रणनीति है
दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में इसे पार्टी तोड़ने की रणनीति ही माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी के नेता भी यही आरोप लगा रहे हैं. एक्सप्रेस ने लिखा है कि आप के नेता सक्सेना के इस कदम को दरार पैदा करने की कोशिश के तौर पर देख रहे हैं. आम आदमी पार्टी के एक नेता ने एक्सप्रेस को बताया कि एलजी का मुख्य उद्देश्य यह दिखाना था कि वह सीएम के आदेशों का पालन नहीं करेंगे. इसीलिए उन्होंने निर्देशों को खारिज कर दिया और गहलोत से झंडारोहण कराया. एलजी झंडा नहीं फहरा सकते, इसलिए उन्होंने जानबूझकर दरार पैदा करने के लिए गहलोत जी को नियुक्त किया... लेकिन वह पार्टी कार्यक्रमों, बैठकों के साथ-साथ एक मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. गहलोत ने आज भी ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल को मल्टी-लेवल बस पार्किंग डिपो का श्रेय दिया.हालांकि उनसे राजस्व विभाग छीनकर आतिशी को दिए जाने के बाद कुछ नाराजगी थी, लेकिन इसे पार्टी ने इस मुद्दे को सुलझा लिया था. पर यही एक उम्मीद की किरण कभी भी बीजेपी को प्रकाशमान कर सकती है. क्योंकि इसके पहले भी कई नेताओं ने पार्टी छोड़ने के दिन तक अपने पार्टी के प्रति वफादारी का सबूत देने के लिए ट्वीट करते रहे हैं.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.









