Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत पर क्यों मेहरबान हुए दिल्ली के एलजी सक्सेना?

केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत पर क्यों मेहरबान हुए दिल्ली के एलजी सक्सेना?

AajTak
Thursday, August 15, 2024 02:15:20 PM UTC

दिल्ली के उपराज्यपाल के निर्देश पर आज मंत्री कैलाश गहलोत ने झंडारोहण किया, जब‍कि अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि आतिशी ये काम करें. तो क्या समझा जाए कि एलजी वीके सक्सेना वेवजह आम आदमी पार्टी को परेशान कर रहे थे? आखिर बीजेपी को इससे क्या फायदा होने वाला है?

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल के बदले परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को झंडा फहराया. अरविंद केजरीवाल के जेल में रहने के चलते उनकी ओर से यह सूचना आई थी कि दिल्ली सरकार की ओर से उनकी अनुपस्थिति में दिल्ली सरकार की वरिष्ठ मंत्री आतिशी झंडारोहण करेंगी. पर एलजी विनय सक्सेना ने आतिशी को अनुमति न देकर कैलाश गहलोत को इसके लिए चुन लिया. इस सबंध में जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन कुमार चौधरी ने तर्क दिया था कि मुख्यमंत्री के निर्देश कानूनी रूप से अवैध हैं, जिन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता.जेल नियमों के अनुसार इसकी इजाजत नहीं है. 

 समझा जा रहा था कि इस फैसले से आम आदमी पार्टी में कुछ तनाव का माहौल बन सकता है. पर पार्टी ने परिपक्वता दिखाते हुए झंडारोहण के अवसर पर पूरी एकता दिखाई. झंडारोहण के दौरान कैबिनेट मंत्री आतिशी, गोपाल राय, भारद्वाज और इमरान हुसैन की मौजूदगी इसका गवाह थी. दूसरी ओर गहलोत ने भी अपने भाषण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की . उन्होंने भरसक यह जताने की कोशिश की उनके नेता केजरीवाल हैं और हमेशा वही रहेंगे. अब सवाल उठता है कि आखिर एलजी वीके सक्सेना को दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को झंडारोहण करने से मना करके क्या हासिल हुआ? देखा जाए तो दिल्ली में उनके इस फैसले से बीजेपी की किरकिरी ही हुई. पर इतने बड़े स्तर पर राजनीति को समझना इतना आसान नहीं होता. सक्सेना भी अनुभवी खिलाड़ी हैं. उनके कदम को हल्के में नहीं लिया जा सकता. आइये देखते हैं कि उन्होंने कैलाश गहलोत पर ये मेहरबानी क्यों दिखाई होगी? 

1-क्या सिर्फ अच्छे संबंधों के चलते 

नजफगढ़ से विधायक गहलोत को 2017 में कपिल मिश्रा की जगह मंत्री बनाया गया था. मिश्रा केजरीवाल और पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे. पिछले कुछ वर्षों में गहलोत की आम आदमी पार्टी सरकार में एक गंभीर नेता के तौर उपस्थिति रही है और उन्हें सीएम के भरोसेमंद व्यक्ति के रूप में भी देखा जाता रहा है. इंडियन एक्सप्रेस लिखता है कि पिछले कुछ दिनों में गहलोत ने कई मौकों पर सक्सेना के साथ मंच साझा किया था. बीते मंगलवार को भी बहुस्तरीय इलेक्ट्रिक बस डिपो के शिलान्यास समारोह में सक्सेना मुख्य अतिथि थे और उनके साथ गहलोत भी थे. इससे पहले, सक्सेना उस समारोह में भी शामिल हुए जहां नई बसें दिल्ली के बेड़े में शामिल की गईं. आम आदमी पार्टी के अन्य नेता एलजी सक्सेना के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं पर कैलाश गहलोत हमेशा उन्हें यथोचित सम्मान देते रहे हैं. हो सकता है कि इस कारण एलजी ने उन्हें यह मौका दिया हो. पर आतिशी का नाम काटकर कैलाश गहलोत को मौका देने का वजह इतना सिंपल नहीं हो सकता . 

2-क्या पार्टी तोड़ने की रणनीति है

दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में इसे पार्टी तोड़ने की रणनीति ही माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी के नेता भी यही आरोप लगा रहे हैं. एक्सप्रेस ने लिखा है कि आप के नेता सक्सेना के इस कदम को दरार पैदा करने की कोशिश के तौर पर देख रहे हैं. आम आदमी पार्टी के एक नेता ने एक्सप्रेस को बताया कि एलजी का मुख्य उद्देश्य यह दिखाना था कि वह सीएम के आदेशों का पालन नहीं करेंगे. इसीलिए उन्होंने निर्देशों को खारिज कर दिया और गहलोत से झंडारोहण कराया. एलजी झंडा नहीं फहरा सकते, इसलिए उन्होंने जानबूझकर दरार पैदा करने के लिए गहलोत जी को नियुक्त किया... लेकिन वह पार्टी कार्यक्रमों, बैठकों के साथ-साथ एक मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. गहलोत ने आज भी ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल को मल्टी-लेवल बस पार्किंग डिपो का श्रेय दिया.हालांकि उनसे राजस्व विभाग छीनकर आतिशी को दिए जाने के बाद कुछ नाराजगी थी, लेकिन इसे पार्टी ने इस मुद्दे को सुलझा लिया था. पर यही एक उम्मीद की किरण कभी भी बीजेपी को प्रकाशमान कर सकती है. क्योंकि इसके पहले भी कई नेताओं ने पार्टी छोड़ने के दिन तक अपने पार्टी के प्रति वफादारी का सबूत देने के लिए ट्वीट करते रहे हैं.

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
पति-पत्नी के झगड़े का खौफनाक अंजाम, दो बच्चों को जहर देकर पिता ने की खुदकुशी

बिजनौर में शनिवार को पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. यहां एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों की जहर देकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली. पत्नी के साथ चल रहे उसके झगड़े को इस दिल दहला देने वाली घटना की वजह माना जा रहा है.

इंडिगो संकट अब भी बरकरार... सरकार का CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब दें वरना होगी बड़ी कार्रवाई

IndiGo संकट के पांचवें दिन 800 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं. सरकार ने एयर किराए पर 7,500 से 18,000 तक कैप लगाया और रिफंड रविवार शाम तक अनिवार्य किया. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने जांच समिति बनाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही.

वंदे मातरम् के विरोध के पीछे क्या हो रही सियासत? देखें सबसे तीखी बहस

आजतक के ख़ास कार्यक्रम 'बहस बाजीगर' में इस बार का टॉपिक है- क्या वंदे मातरम् पर वोट बैंक की राजनीति हो रही है? इसी सवाल पर तमाम पार्टियों के प्रवक्ताओं में वार-पलटवार देखने को मिला. सभी ने अपने-अपने तर्कों से एक-दूसरे पर जमकर निशाने साधे. देखें सबसे तीखी बहस.

रोहित का कमाल, यशस्वी का धमाल... वाइजैग में साउथ अफ्रीका पर भारत की 'विराट' जीत के 5 कारण

भारतीय टीम का प्रदर्शन विशाखापत्तनम वनडे में बेहद शानदार रहा. भारतीय टीम के लिए बल्ले से यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने धमाकेदार प्रदर्शन किया, जिससे टीम इंडिया की जीत आसान हो गई.

इंडिगो संकट से शहर-शहर यात्री परेशान, कब निकलेगा समाधान? देखें विशेष

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

बंगाल में बाबरी मस्जिद पर सियासी आर-पार, देखें शंखनाद

आज TMC से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद के बेलडांगा की मिट्टी में बाबरी के नाम की मस्जिद की आधारशिला रख दी. जिसका एलान उन्होंने कुछ दिन पहले किया था, जिस पर लगातार सियासत हो रही थी. जिसके बाद टीएमसी ने हुमांयू कबीर को पार्टी से निकाल दिया. देखें शंखनाद.

'ऐसा कड़ा एक्शन लेंगे जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगा', इंडिगो संकट पर बोले केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

'दुनिया स्लोडाउन की बात करती है, भारत तभी ग्रोथ की कहानी लिखता है...', GDP आंकड़ों पर PM मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.

Video: 'डर गया मैं...', संसद भवन के बाहर राहुल गांधी से मिले किरेन रिजिजू

डॉ बीआर अंबेडकर की 70वीं पुण्यतिथि पर संसद भवन से एक खास तस्वीर सामने आई है, जिसमें संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू और नेता विपक्ष राहुल गांधी आपस में बातचीत करते दिख रहे हैं.

मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की रखी गई नींव, सियासत तेज

मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने से राजनीतिक विवाद गहरा गया है. निष्कासित विधायक हुमायू कबीर ने विवादित मस्जिद की नींव रखकर बंगाल चुनाव से पहले सियासी हलचल बढ़ा दी है. बीजेपी और टीएमसी के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं.

पुतिन आए, साइन करवाया, पेन वापस लिया और बवाल खत्म... इंडिगो संकट के बीच रूसी राष्ट्रपति का 16 साल पुराना वीडियो वायरल

इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट और सैकड़ों उड़ानें कैंसिल होने के बीच सोशल मीडिया पर पुतिन का 2009 का पुराना वीडियो वायरल है. इसमें वह एक ओलिगार्क को मजदूरों की तीन महीने की बकाया सैलरी रोकने पर लाइव टीवी पर फटकार लगाते हैं और कानून के आगे झुकने पर मजबूर करते हैं.

गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर, शिलॉन्ग सबसे स्वच्छ... जानिए नोएडा-दिल्ली का हाल

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.

इंडिगो संकट पर PMO की नजर, सरकार की सख्ती पर कंपनी ने मांगी 10 दिन की मोहलत

इंडिगो संकट के बीच सरकारी सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी को स्थिति की पूरी जानकारी दी गई है. PMO सीधे इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स से संपर्क में है और उड़ानों को जल्द सामान्य करने का दबाव बढ़ा रहा है.

हरिद्वार के रिहायशी इलाके में पहुंचा छह हाथियों का झुंड, सड़क पर मच गई अफरा-तफरी

हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में हाथियों का झुंड आ जाने से हलचल मच गई. कुत्ते भौंकते हुए हाथियों का पीछा करने लगे. लोगों को पता चला तो दहशत में आ गए. गनीमत रही कि हाथियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. कुछ देर बाद हाथी जंगल की ओर वापस हो गए. इस मामले का वीडियो सामने आया है.

गोवा नाइट क्लब हादसा: 'जोरदार धमाका सुनाई दिया और फिर...', चश्मदीदों ने बयां किया भयावह मंजर

उत्तर गोवा के अर्पोरा गांव में एक नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से भयानक आग लग गई, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई. घटना पर पीएमओ ने मुआवजे का ऐलान किया है. यह हादसा राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर बिर्च बाय रोमियो लेन में आधी रात के बाद हुआ. हादसे के बारे में चश्मदीदों ने क्या बताया, देखें वीडियो.

क्या पॉलिटिक्स में हाइट मैटर करती है? ऊंचे आसन और हार-जीत के बीच निर्णायक एक-एक इंच

क्या किसी नेता का कद सिर्फ उसका शारीरिक माप है या सत्ता और नेतृत्व की छवि गढ़ने वाला राजनीतिक औजार? सदियों पुरानी बहस आज भी जिंदा है. अमेरिका से यूरोप तक रिसर्च बताती हैं कि हाइट वोटिंग बिहेवियर और लीडरशिप इमेज को अनजाने में प्रभावित करती है.

लातूर में नाबालिग लड़की से रेप, 2 कैफे संचालक समेत 3 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में 3 तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है.

बंगाल में बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे के बाद अब हैदराबाद में स्मारक, मुस्लिम संगठन ने किया ऐलान

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

Indigo की आज 1500 उड़ानें, 135 डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट शुरू... एयरलाइन ने जारी किया बयान

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

ब्लास्ट हुआ और घबराकर बेसमेंट में घुस गए लोग... 20 की वहीं धुएं में घुट गईं सांसें, गोवा नाइट क्लब हादसे में 23 की मौत

गोवा की राजधानी पणजी से 25 किमी दूर अरपोरा इलाके में शनिवार आधी रात बड़ा हादसा हो गया. यहां एक रेस्टोरेंट-कम-नाइट क्लब में किचन में सिलेंडर ब्लास्ट से आग भड़क गई और देखते ही देखते बेसमेंट तक पहुंच गई. लोग बाहर निकलने की जगह नीचे भागे, जहां धुएं ने उनकी सांसें छीन लीं.

IndiGo संकट, बढ़ती डिमांड, एयरपोर्ट्स पर हाहाकार... समझें- सरकार ने कैसे तय किए 7500 से 18000 रु तक हवाई टिकट के दाम

पिछले कुछ दिनों में ही इंडिगो की हजारों फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं. वहीं जो फ्लाइट्स चल रही हैं, उनमें भी घंटों की देरी हो रही है. इसके चलते अन्य एयरलाइंस के टिकटों के दाम आसामान छूने लगे. शनिवार को दिल्ली से मुंबई के टिकट 28,000 रुपये से अधिक में बिक रहे थे, जो आम रेट से कहीं ज्यादा था.

सस्ता टिकट, नो कैंसिलेशन फीस, फ्री सीट अपग्रेड... देशभर में हवाई यात्रियों में हाहाकार के बीच एयर इंडिया का बड़ा फैसला

एयर इंडिया समूह ने किराया नियंत्रण से लेकर टिकट रद्दीकरण शुल्क माफ करने तक कई कदमों को तत्काल प्रभाव से लागू किया है. एयरलाइंस का कहना है कि उनका मकसद है कि कोई भी यात्री ज्यादा पैसा देकर या परेशानी झेलकर सफर न करे.

गोवा के फेमस नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट... 23 लोगों की मौत, CM प्रमोद सावंत ने दिए जांच के आदेश

यह हादसा राजधानी पणजी से करीब 25 किमी दूर एक मशहूर पार्टी वेन्यू बिर्च बाय रोमियो लेन में हुआ, जो पिछले साल ही खुला था. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर किचन स्टाफ के लोग थे, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं.

दिल्ली सरकार का प्रदूषण के खिलाफ बड़ा एक्शन... निर्माण स्थलों पर 7 करोड़ का जुर्माना, 48 साइटें सील

यह कार्रवाई दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मंजींदर सिंह सिस्सा के नेतृत्व में की गई. DPCC ने इस अभियान के दौरान 1,756 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया. 556 नोटिस जारी किए, 7 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया और 48 निर्माण साइटें धूल और कचरा प्रबंधन नियमों का उल्लंघन करने के कारण सील की.

मोदी-पुतिन की मुलाकात से सधे कितने नए लक्ष्य, वर्ल्ड आर्डर पर क्या होगा असर? देखें श्वेतपत्र

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दो दिवसीय भारत दौरा पूरा हो गया है. इस दौरे पर पूरी दुनिया की नजर थी. पुतिन के दौरे के दौरान भारत-रूस के 19 समझौतों पर मुहर लगी. पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत में रूस-यूक्रेन युद्ध और आपसी सहयोग बढ़ाने पर भी बात हुई. देखें 'श्वेतपत्र'

© 2008 - 2025 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us