केजरीवाल की बेटी से ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार
AajTak
इन आरोपियों के नाम कपिल, मानवेन्द्र, और साजिद हैं. इनमें से कपिल और मानवेन्द्र, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रहने वाले हैं और साजिद मेवात का रहने वाला है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री की बेटी के साथ हुई ऑनलाइन ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की पुलिस ने इन ठगों को गिरफ्तार किया है और अभी पूछताछ कर रही है. इन आरोपियों के नाम कपिल, मानवेन्द्र, और साजिद हैं. इनमें से कपिल और मानवेन्द्र, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रहने वाले हैं और साजिद मेवात का रहने वाला है. कपिल का HDFC बैंक में एकाउंट था और मानवेन्द्र ने अकॉउंट खुलवाया था, और दूसरा एकॉउंट साजिद का है. जिसमे पैसे आए थे. इस मामले में एक और शख्स है जो इस मामले का मास्टरमाइंड है, वो अभी फरार चल रहा है. दिल्ली पुलिस इस मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने के लिए बाकी तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.