
केएल राहुल से हुई चूक और रन आउट हो गए ऋषभ पंत, बेन स्टोक्स ने दिखाई चतुराई, VIDEO
AajTak
केएल राहुल के साथ हुई गलतफहमी की वजह से ऋषभ पंत रन आउट हो गए. पंत का विकेट तीसरे दिन के खेल में लंच से ठीक पहले गिरा. ऋषभ पंत विपक्षी कप्तान बेन स्टोक्स के सीधे थ्रो पर रनआउट हुए.
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में ऋषभ पंत इंजरी के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे. ऋषभ ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और भारत की पहली पारी में 8 चौके और दो छक्के की मदद से 74 रन बनाए. पंत ने अपनी इनिंग्स में 112 गेंदों का सामना किया. शुरुआत में पंत ने संभलकर बल्लेबाजी की और जैसे ही सेट हुए, ताबड़तोड़ शॉट्स लगाने शुरू कर दिए.
पंत ऐसे हुए रन आउट
ऐसा लग रहा था कि ऋषभ पंत मौजूदा सीरीज में तीसरी बार शतक जड़ने में कामयाब होंगे, लेकिन केएल राहुल के साथ हुई गलतफहमी की वजह से वो रन आउट हो गए. पंत का विकेट तीसरे दिन (12 जुलाई) के खेल में लंच से ठीक पहले गिरा. ऋषभ पंत विपक्षी कप्तान बेन स्टोक्स के सीधे थ्रो पर रन आउट हुए.
भारतीय पारी के 66वें ओवर में शोएब बशीर की तीसरी गेंद को ऋषभ पंत ने ऑफ साइड की ओर डिफेंड किया. नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद केएल राहुल स्ट्राइकर-एंड पर पहुंचना चाहते थे. राहुल शतक से दूर रन दूर थे और लंच से पहले शतक पूरा करना चाहते थे. केएल राहुल तेजी से रन लेने के दौड़े. उन्होंने पंत को कॉल किया, लेकिन पंत ने थोड़ा लेट दौड़ना शुरू किया.
देखा जाए तो वहां पर बिल्कुल भी एक रन नहीं था. इसी मौके का फायदा उठाया इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने उठाया. कवर रीजन की तरफ मौजूद बेन स्टोक्स ने एक ही मूवमेंट में गेंद को उठाया और सीधा बॉलर एंड पर थ्रो मारा. थ्रो इतना सटीक था और ऋषभ पंत क्रीज से दूर पाए गए.
ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 198 बॉल पर 141 रनों की साझेदारी हुई. पंत को इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोट लगी थी. बुमराह की गेंद को कलेक्ट करने की कोशिश में पंत अपने बाएं हाथ की तर्जनी उंगली चोटिल करवा बैठे थे. इसके चलते पंत को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. पंत की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी.

विराट कोहली 6 जनवरी को भारत लौटे और मुंबई एयरपोर्ट पर फैन्स से मिले. दुबई में नया साल मनाने के बाद कोहली शानदार घरेलू फॉर्म के साथ लौटे हैं, जहां उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले भारतीय टीम वडोदरा में जुटेगी. शुभमन गिल टीम की कप्तानी करेंगे.

आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग को खारिज करते हुए उन्हें भारत के बाहर टी20 विश्व कप के मैच खेलने की अनुमति नहीं दी है. आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश को टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आना अनिवार्य होगा. यदि वे भारत में मैच खेलने के लिए नहीं आते हैं तो उन्हें अंक गंवाने का सामना करना पड़ सकता है. दूसरी तरफ, बीसीबी के सूत्रों का कहना है कि उन्हें आईसीसी द्वारा इस अनुरोध को अस्वीकार करने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में रेणुका सिंह ठाकुर गुजरात जायंट्स के लिए नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ उतरने को तैयार हैं. नई गेंद से स्विंग और दबाव में जिम्मेदारी लेने की क्षमता उन्हें WPL की प्रभावशाली तेज गेंदबाजों में शामिल करती है. RCB विमेंस के लिए WPL में खेले 23 मैचों के अनुभव के साथ अब गुजरात जायंट्स ने उन्हें 60 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है.










