
केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के पहले CM का पद आज संभालेंगे उमर अब्दुल्ला, कैबिनेट के लिए सामने आए ये 10 संभावित नाम
AajTak
उमर अब्दुल्ला आज दूसरी बार जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. केंद्र शासित जम्मू कश्मीर के पहले सीएम का रिकॉर्ड भी उमर के नाम दर्ज हो जाएगा. उमर अब्दुल्ला कैबिनेट में किन 10 नेताओं को जगह मिलेगी? संभावित नाम सामने आए हैं.
केंद्र शासित जम्मू कश्मीर को पहली सरकार मिलने जा रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के विधायक दल के नेता उमर अब्दुल्ला आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सेंटर में होना है लेकिन उमर की टीम में किन चेहरों को जगह मिल रही है, इसे लेकर श्रीनगर की वादियों के सियासी माहौल में हलचल है. नजरें इस पर भी टिकी हैं कि कांग्रेस के खाते में कितने मंत्री पद आते हैं और कश्मीर घाटी के साथ जम्मू रीजन को कैसे बैलेंस किया जाता है?
एक विधायक वाली आम आदमी पार्टी से लेकर छह विधायकों वाली कांग्रेस तक, सबकी अपनी डिमांड है. अरविंद केजरीवाल अपने इकलौते विधायक को जिम्मेदारी देने की अपील उमर अब्दुल्ला से कर चुके हैं. वहीं, कांग्रेस भी दो मंत्री पद की डिमांड कर रही है. अब उमर अब्दुल्ला के सामने चुनौती ये है कि मंत्री पद लिमिटेड हैं. जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 के मुताबिक इस केंद्र शासित प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों की संख्या विधानसभा की स्ट्रेंथ के 10 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकती.
जम्मू कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव हुए थे और उपराज्यपाल की ओर से पांच विधायकों के मनोनयन को भी जोड़ लें तो सदन की स्ट्रेंथ 95 पहुंचती है. 10 फीसदी वाली कैप भी है, ऐसे में मंत्रिमंडल में सदस्यों की कुल संख्या 9.5 यानि अधिकतम 10 ही हो सकती है. अब मुश्किल ये है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के 42 विधायक चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं और चुनाव पूर्व गठबंधन में शामिल रही कांग्रेस के छह, सीपीएम के एक विधायक हैं. चुनाव पूर्व गठबंधन से ही 49 विधायक हैं और अब चार निर्दलीय विधायकों ने भी उमर सरकार के समर्थन का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी भी गिव एंड टेक के फॉर्मूले पर समर्थन ऑफर कर चुकी है.
मुख्यमंत्री हटा दें तो मंत्रिमंडल में नौ सदस्यों की ही जगह बचती है और इन नौ पदों के लिए 52 दावेदार हैं. दिग्गजों की भरमार है, 10 साल बाद बनने जा रही सरकार में भागीदारी को लेकर नेताओं की भी अपनी महत्वाकांक्षाएं हैं. जम्मू कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक के प्रावधान लागू होने से पहले सूबे में 20 से 25 मंत्री बनाए जाने का ट्रेंड भी रहा है. ऐसे में उमर अब्दुल्ला को मंत्रिमंडल गठन में माथापच्ची करनी पड़ रही है. जानकारी के मुताबिक छह विधायकों वाली कांग्रेस को नई सरकार में एक मंत्री पद मिल सकता है. वहीं, निर्दलीयों और अन्य को खाली हाथ रहना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला के शपथग्रहण में दिखेगी विपक्षी एकता की ताकत, इन नेताओं को मिला निमंत्रण
हालांकि, जम्मू कश्मीर के कांग्रेस प्रभारी भरत सिंह सोलंकी ने कहा है कि मंत्री पद को लेकर बातचीत अभी जारी है. आज पार्टी का कोई विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा. उन्होंने ये भी कहा है कि कांग्रेस गठबंधन का मजबूत साझीदार है. गठबंधन में मंत्री पद को लेकर जारी खींचतान और कयासों के बीच संभावित मंत्रियों की लिस्ट भी सामने आई है जिसमें कांग्रेस के कोटे से प्रदेश अध्यक्ष और केंद्र शासित प्रदेश के सबसे अमीर विधायक तारिक हमीद कर्रा का भी नाम है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










